पीठासीन से मतदान कर्मी तक महिला महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलानिर्वाचन ने नगरी क्षेत्र में ९२वें पिंक बूथ बनाया हुआ है। जहां पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान कर्मी तक महिलाएं ही होगी। इन जगहों पर महिलाआें के लिए वेटिंग रूम, ठंडे पानी की व्यवस्था, उनके बच्चों के खेलने के लिए गेम जोन व आंचल केंद्र भी बनाए गए हैं।
महिला बल रहेगा तैनात
भयमुक्त वोट कराने के लिए व महिलाआें को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए इन पोलिंग बूथ पर महिला कंस्टेबल तैनात रहेंगी। जो यहां पर पूरी तरह से गस्त देंगी।
भयमुक्त वोट कराने के लिए व महिलाआें को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए इन पोलिंग बूथ पर महिला कंस्टेबल तैनात रहेंगी। जो यहां पर पूरी तरह से गस्त देंगी।