टॉपिंग अप के जरिए सतना से कटनी और कटनी से सतना के बीच 13 जोड़ी अप-डाउन की 26 ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ाने का निर्णय लिया गया है। शुरुआत शनिवार से की गई। कटनी-मुड़वारा-सतना के बीच टॉपिंग अपडाउन साइड में 11071 कामायनी एक्स्प्रेस में 14 सितम्बर से इलेक्ट्रिक के साथ डीजल इंजन लगाया गया। इलेक्ट्रिक इंजन के साथ डीजल इंजन लगाकर सतना तक पहुंचाया गया। सतना पहुंचने के बाद डीजल इंजन हटाकर इलेक्ट्रिक इंजन लगा मानिकपुर की ओर रवाना की गई। तीन अन्य ट्रेनों में भी इलेक्ट्रिक के साथ डीजल इंजन लगाया गया।
पीसीसीएम ने कैमा, जैतवारा और मझगवां रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। जैतवारा और मझगवां स्टेशन पर पेयजल की सुविधा नहीं है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, दोनों स्टेशनों पर रेलवे के खुद के बोर हैं। पीसीसीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को पेयजल का प्रबंध करने दो दिन का अल्टीमेटम दिया।