जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित परसमनिया पठार कई पर्यटक स्थल समेटे हुए हैं। जानकारी के अभाव में ये स्थल अभी चर्चा में नहीं आ पाए हैं। स्थानीय पर्यटन और पिकनिक की दृष्टि से यहां दिनभर के घूमने के लिए तमाम स्थल है। इन्हें जोड़ कर एक टूरिस्ट सर्किट बना दिया जाए तो न केवल एक अच्छा पर्यटक स्थल मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी बनेंगे। इसे लेकर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को विधायक नागेंद्र सिंह के साथ इन पिकनिक स्पॉट सहित दर्शनीय स्थलों का मौका किया। तय किया कि इन स्थलों को वन विभाग के सहयोग से पर्यटकों के अनुकूल विकसित किया जाएगा। जिपं सीईओ डॉ परीक्षित मौजूद रहे।
राजा बाबा नाले का झरना
विधायक ने बरदी घाट स्थित राजा बाबा नाले के नीच बनने वाले झरनों को दिखाया। वहां पत्थरों से लोगों को जाना पड़ता है। नीचे एक बड़ा कुंड बनता है। इन स्थल को पर्यटकों के लिए और सुविधापूर्ण बना दिया जाए तो इनकी संख्या बढ़ेगी। यहां के स्थानीय लोगों को पर्यटकों के हिसाब से खाना बनाने और होम स्टेज योजना के तहत घरों को विश्राम स्थल के रूप में तैयार कराने की रूपरेखा तय करने निर्णय लिया गया। एनआरएलएम के तहत काम किया जाएगा।
जिले का अद्भुत स्थल
रामपुर पाठा स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे। यहां पर्यटकों के लिए काफी काम कराया गया है। कई काम कराए जा सकते हैं। यहां प्राचीन कुंड है जहां नियमित जलधारा गिरती है। मंदिर में पानी निकलता है। यहां बारादरी से पठार का प्राकृतिक नजारा दिखता है। इन सभी अन्य स्थलों को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट तैयार करने की दिशा में काम होगा।