पुलिस के बयान में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैं रविवार की शाम धवारी स्थित अपने घर से दोस्त नीरज मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट की ओर आ रहा था। जैसे ही कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचा तो आरोपी पार्षद शिवशंकर गर्ग, राम राघव द्विवेदी, संदीप पाण्डेय, पवन गौतम आदि पहले से खड़े थे। जैसे ही पहुंचा तो आरोपी टूट पड़े। बता दें कि, अभी तक इंदौर, देवास, रतलाम में भाजपा पदाधिकारियों की हत्या और हमले हो रहे थे। अब सतना में सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों पर हमले शुरू हो गए।