नवरात्र मेला: भक्तों के लिए सजा मैहर शारदा धाम, तैयारी में जुटा प्रशासन
लालगेट
से मंदिर डेवढ़ी और पुलिस चौकी तक तिरपाल नहीं लगी तो बरसात में
दर्शनार्थियों को परेशानी होगी, निरीक्षण कर फुटपाथी दुकानों को हटाने के
निर्देश दिए।
सतना। नवरात्र मेले को लेकर मां शारदा धाम में विशेष तैयारियां की गई हैं। सक्रिय मानसून को देखते हुए प्रशासन ने पॉलीथिन तिरपाल की व्यवस्था पर जोर दिया है। टीआई और तहसीलदार ने कहा, लालगेट से मंदिर डेवढ़ी और पुलिस चौकी तक तिरपाल नहीं लगी तो बरसात में दर्शनार्थियों को परेशानी होगी। अधिकारियों ने निरीक्षण कर फुटपाथी दुकानों को हटाने के निर्देश दिए।
ऑटो चालकों से कहा, वाहन पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। देरशाम रीवा से मैहर पहुंचे पीटीएस के 180 जवानों को यात्री निवास तीन में रखा गया। यहां रहने वाली बालिकाओं को छुट्टी दे दी।
शांति-सुरक्षा के लिए चर्चा
नवरात्रि, दशहरा और मोहर्रम त्योहार को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी गजेंद्र सिंह कंवर, टीआई मनीष त्रिपाठी, रमेश पांडेय, सत्यभान सिंह पटेल, सनत गौतम, अशोक चौबे, दीपक जग्गी, नीतिन ताम्रकार मौजूद रहे। सीएमओ रमाकांत शुक्ला और बिजली अधिकारी विलंब से पहुंचे।
वीआईपी गेट पर हो एक सिपाही
समिति स्तर से कोई नहीं आया। भाजपा नेताओं ने मांग की, बैरियर बंधा, रोपवे और वीआईपी गेट पर कम से कम एक सिपाही हो। ताकि वीआईपी दर्शन में परेशानी न हो। तालाबों में जल भराव है। हादसे से बचने के सिपाही तैनाती किए जाएं। प्रतिमा विसर्जन, लाइटिंग, सफाई व सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
सेवा वाहिनी के 50 स्वयंसेवक देंगे सेवाएं
नवरात्र मेले में मां शारदा सेवावाहिनी के 50 स्वयंसेवक सुबह से लेकर देर रात पट बंद होने तक सेवाएं देंगे। मीडिया प्रभारी पंकज उरमलिया ने बताया कि मेले पर स्वच्छता, सुरक्षा एवं पॉलीथिन मुक्तकरने पर विशेष जोर है।
नशा उन्मूलन पर ध्यान
एसडीओपी डॉ. पन्नालाल अवस्थी सफाई अभियान का प्रशिक्षण देंगे। स्वयंसेवक पूरन पटेल स्वच्छता एवं अतिथि सत्कार व मनोज शुक्ला जटा रहित नारियल, धूम्रपान, नशा उन्मूलन पर ध्यान देंगे। कोमल विश्वकर्मा, बलराम सिंह, रामनरेश, भानू सिंह, अरविंद पटेल सहित अन्य स्वयंसेवक शुक्रवार शाम तक पहुंच जाएंगे।
Hindi News / Satna / नवरात्र मेला: भक्तों के लिए सजा मैहर शारदा धाम, तैयारी में जुटा प्रशासन