scriptMaihar Navratri Mela: मैहर रेलवे स्टेशन में रुकेगी ये गाड़ियां, रेलवे ने दिया अस्थाई स्टॉपेज | Navratri festival fair Maihar mela 2019: railway given temporary stops | Patrika News
सतना

Maihar Navratri Mela: मैहर रेलवे स्टेशन में रुकेगी ये गाड़ियां, रेलवे ने दिया अस्थाई स्टॉपेज

नवरात्रि मेला: मैहर रेलवे स्टेशन में रुकेगी ये गाड़ियां, रेलवे ने दिया अस्थाई स्टॉपेज

सतनाSep 26, 2019 / 05:29 pm

suresh mishra

Navratri festival fair Maihar mela 2019: railway given temporary stops

Navratri festival fair Maihar mela 2019: railway given temporary stops

सतना। मैहर नवरात्रि मेला 2019 में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो दर्जन के लगभग ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। बताया गया कि रेलवे प्रशासन ने महाकौशल और विंध्य के यात्रियों को नवरात्र का तोहफा दिया है। नवरात्र मेले में मैहर आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान रख मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन रीवा से जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन 29 सितंबर से 13 नवंबर तक रीवा-जबलपुर और जबलपुर-रीवा के बीच 15-15 ट्रिप लगाएगी।
ये भी पढ़ें: देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा, प्रशासन ने तैयार किया ब्लू प्रिंट

ट्रेन क्रमांक 01716 रीवा-जबलपुर एक्स. सुबह 7 बजे रीवा से जबलपुर को रवाना होगी। सतना स्टेशन सुबह 8:25 पर पहुंचेगी और 8:30 पर रवाना होगी। ट्रेन सुबह 9:05 बजे मैहर पहुंचेगी और 9:10 पर रवाना होगी। ट्रेन 01715 जबलपुर-रीवा एक्स. दोपहर 12:30 बजे जबलपुर से रीवा के लिए रवाना होगी। दोपहर 3:35 पर मैहर, 4:50 पर सतना, शाम 7 बजे रीवा पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: जिला अदालत परिसर से लापता जज उमरिया जिले के मानपुर में मिले, पुलिस ने ली राहत की सांस

डाउन साइड
– केओपी-धनबाद 11045 साप्ताहिक
– 11055 एलटीटी-गोरखपुर
– 11049 एलटीटी-छपरा
– 11067 एलटीटी -फैजाबाद
– 12167 एलटीटी मड़आडीह
– 12669 चैन्नई छपरा
– 12791 सिकंदाराबाद-दानापुर
– 15268 एलटीटी-रक्सौल
– 18610 एलटीटी-रांची
– 22971 बांद्रा टी-पटना
– 22131 पुणे-मडुआडीह
– 18205 दुर्ग नौतनवा
– 18201 दुर्ग नौतनवा
– 11037 पुणे-गोरखपुर
– 12578 मैसूर-दरभंगा
– 19051 वलसाड़-मुजफ्फरपुर
– 17610 पुणे-पटना
ये भी पढ़ें: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के पोस्टर फाड़े जाने के मामले में निपटे अतिक्रमण प्रभारी

अप साइड
– 11046 धनबाद- केओपी
– 11056 गोरखपुर -एलटीटी
– 11060 छपरा -एलटीटी
– 11068 फैजाबाद -एलटीटी
– 12168 मडुआडीह-एलटीटी
– 12670 छपरा-चैन्नई
– 12792दानापुर-सिकंदराबाद
– 15267 रक्सौल-एलटीटी
– 18609 रांची-एलटीटी
– 22972 पटना-बांदा टी
– 22132 मड़ुआडीह- पुणे
– 18206 नौतनवा-दुर्ग
– 18202 नौतनवा-दुर्ग
– 11038 गोरखपुर-पुणे
– 12577 दरभंगा-मैसूर
– 19052 मुजफ्फपुर- वलसाड़
– 17609 पटना-पुणे
ऑटों चालकों को जारी हो ड्रेस कोड
बैठक में मैहर नवरात्र मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं तथा व्यवस्थाएं करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में बताया कि टैक्सी एवं वाहन चालकों के ग्रीन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, ड्रेस कोड जारी करने, टैक्सी चालकों का अनाधिकृत रूप से रेल्वे प्लेटफार्म में प्रवेश रोकने, टैक्सियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करने की कार्यवाही पर गंभीरता से चर्चा की गई।
इन सुविधाओं पर चर्चा
मंदिर प्रांगण के दुकानदारों से निर्धारित स्थल पर दुकान लगवाने, फुटपाथी दुकानदारों के लिए चबूतरा निर्माण कराने, सड़क चौडीकरण करने, वन विभाग की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था करने, आल्हा अखाड़ा में विद्युतीकरण करने, गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए जनभागीदारी कराने समिति गठित करने पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

Hindi News / Satna / Maihar Navratri Mela: मैहर रेलवे स्टेशन में रुकेगी ये गाड़ियां, रेलवे ने दिया अस्थाई स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो