गत दिनों जवाहर नगर स्थित दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल हुआ था। जिसमें चयनित किए गए तीन प्रतिभागी १५ जुलाई को हरदा गए। वहां ट्रायल में मुदित ही सिलेक्ट हुआ था। इसके बाद २४ अगस्त से ४ सितंबर तक सीहोर में प्रशिक्षण दिया गया। ५ सितंबर शनिवार से जबलपुर में पश्चिम क्षेत्र सब जूनियर बालक राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता-2019 आयोजित की गई है। जिसके लिए मुदित सहित 20 सदस्यी टीम जबलपुर पहुंच गई। गोवा से उनका पहला मैच हुआ। जिसमें सफलता नहीं मिली। लेकिन उम्मीद है कि अगले मैचों में मुदित को मौका और प्रदेश को जीत भी मिलेगी।
मुदित टंडन सेंट माइकल स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है। स्कूल से फुटबाल खेलने का शौक बढ़ा। जिसके बाद रोजाना जवाहर नगर स्टेडियम जाने लगा। वहां शेखर सिंह के मार्गदर्शन में मैच खेलाना उसकी आदत बन गई। पिता विकास टंडन ने बताया कि परिवार से अन्य कोई फुटबाल में रुचि नहीं रखता था। शहर में भी इसका ज्यादा क्रेज नहीं है। सीमित संसाधनों के बीच प्रदेश की टीम में चयन गौरव की बात है।