कॉलेज जाते समय आ गई मौत
जानकारी के मुताबिक सृष्टि एक कार में सवार होकर कॉलेज जा रही थी। 24 साल का एक युवक चला रहा था। अचानक कार का एक पहिया निकल गया। पहिया निकलते ही युवक के कंट्रोल से बाहर हुई कार सड़क के वॉल से टकराते हुए पलट गई। इस दौरान कार का गेट खुल गया और सृष्टि सड़क पर गिर गई। बेकाबू हुई चलती कार से गिरने से सृष्टि के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौके हो गई। दुर्घटना के दौरान कार में सवार अन्य सात लोग और ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं, जानकारी मिल रही है कि सभी ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, इसलिए सभी की जान बच गई।
तीज पर घर आई थी सृष्टि, पिता से किया था वादा
तीज पर्व पर कुछ दिन पहले ही सृष्टि अपने घर मैहर, सतना आई थी। परिजन से कहा था कि पढ़ाई पूरी होने के बाद वो डॉक्टर बन जाएगी और लौटकर पिता के काम में हाथ बटाएगी। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार वो रशिया गई तो फिर कभी नहीं लौटेगी… शुक्रवार 11 अक्टूबर को मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया। हादसे की जानकारी लगते ही पिता रामकुमार और मां ममता शर्मा बेसुध हैं। उनका रो-रो रोकर बुरा हाल है। सृष्टि अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
घर में मचा कोहराम
रूस में हुए सड़क हादसे में बेटी की मौत की खबर जैसे ही सृष्टि के मैहर स्थित घर पहुंची, तो घर में कोहराम मच गया। फोन की घंटी बजी और फोन को कान पर लगाते ही दिल दहला देने वाली इस खबर ने उसके माता-पिता को बेसुध कर दिया। इकलौती बेटी की मौत से टूटे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। सृष्टि की मौत की खबर सुनकर पड़ोसी भी उसके घर पहुंच गए और नाते-रिश्तेदारों को जैसे-जैसे खबर मिली सभी सृष्टि के माता-पिता के पास पहुंच गए। सहेली ने दी मौत की खबर
बता दें कि सृष्टि
मध्य प्रदेश के
सतना जिले के मैहर की पुरानी बस्ती निवासी डॉ. रामकुमार शर्मा की इकलौती बेटी थी। रूस की बश्किर यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा थीं। हादसे की खबर सृष्टि की सहेली जोया ने उसके माता-पिता को फोन पर दी। खबर सुनते ही पिता डॉ. रामकुमार और मां ममता बेसुध हो गए।
मोहन सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, सोमवार तक भारत आ सकता है शव
बेटी की मौत पर रोते-बिलखते परिजन अब राज्य की मोहन सरकार के संपर्क में है, सीएम मोहन यादव को परिजनों ने हादसे की जानकारी देते हुए बेटी का शव भारत लाने की गुजारिश की है। परिजनों ने की सूचना पर मध्य प्रदेश सरकार केंद्र से संपर्क में है। इसके लिए एमपी गृह विभाग ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि सृष्टि का शव सोमवार भारत लाया जा सकता है।