युवाओं के लिए बैलेट पेपर या ऑनलाइन कराई जाए वोटिंग
सतना सांसद ने सदन में युवाओं के लिए मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार केन्द्रीय कर्मचारियों को गृह जिले से बाहर अन्यत्र स्थानों से वोटिंग के लिये बैलट पेपर की व्यवस्था की जाती है, उसी प्रकार यदि इन युवाओं के लिये उसी स्थान में बैलेट पेपर या ऑनलाइन वोटिंग अथवा अन्य उपयुक्त माध्यम से वोटिंग का अधिकार दिलाने की व्यवस्था की जाय, तो निश्चित ही वोट प्रतिशत बढ़ेगा, और युवाओं में चुनाव प्रति उत्साह भी बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि वोटिंग प्रतिशत कम होने का एक बड़ा कारण यह भी है। क्योंकि चुनाव के समय वापस घर आने में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि तत्काल टिकट न मिल पाना, पढ़ाई के कारण समय का अभाव, छुट्टी न मिल पाना तथा आवागमन में आर्थिक व्यय की क्षति होती है।
रिचार्ज प्लान को लेकर सदन में रखी थी अपनी बात
सतना सांसद गणेश सिंह ने सदन में मंगलवार को मोबाइल कंपनियों की मनमानी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा समय पर सतना समेत समूचे देश के लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। यहां तक कि निजी व सरकारी दस्तावेजों में भी मोबाइल नंबर को दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।