किसान से मांगी 40 हजार रुपए रिश्वत
सतना जिले के बिरसिहंपुर में पदस्थ आरआई अजय सिंह को शुक्रवार को EOW रीवा की टीम ने 14 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर आरआई अजय सिंह ने बिरसिंहपुर के ही रहने वाले किसान रमेश पांडेय से उनकी जमीन का सीमांकन करने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान रमेश कुमार दो किस्तों में पहले 6 हजार रुपए और फिर 20 हजार रूपए कुल 26 हजार रूपए आरआई अजय सिंह को दे भी चुका था। यह भी पढ़ें