scriptएमपी की मंत्री का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, गिरफ्तार | Minister Pratima Bagri Behnoi Shailendra Rajawat turned out to big smuggler of narcotic cough syrup | Patrika News
सतना

एमपी की मंत्री का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का बहनोई शैलेन्द्र सिंह राजावत करोड़ों रुपये की नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार..।

सतनाSep 05, 2024 / 08:51 pm

Shailendra Sharma

Minister Pratima Bagri Behnoi Shailendra Rajawat arrest
MP News: मध्यप्रदेश के सतना से बड़ी खबर सामने आई है यहां नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का बहनोई भी शामिल है। जिसे पुलिस ने करोड़ों रूपए की नशीली कफ सिरप की तस्करी और खरीद फरोख्त के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बादल सिंह का नाम भी सामने आया है जो कि सांसद गणेश सिंह का करीबी बताया जाता है उसकी सांसद के साथ की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

बहनोई के साथ मंत्री की तस्वीरें वायरल

नशीली कफ सिरफ के बड़े गिरोह में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के बहनोई शैलेन्द्र राजावात की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी शैलेन्द्र राजावत के साथ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि प्रतिमा बागरी की बहन ने घर से भागकर शैलेन्द्र राजावत से शादी की थी और उसके बाद से प्रतिमा बागरी के परिवार ने उनसे दूरी बना ली थी। हालांकि इस मामले पर अभी तक राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक के बेटे को जाल में फंसा लो, एक झटके में 50 लाख मिलेंगे, ऑडियो वायरल

Minister Pratima Bagri with Behnoi Shailendra Rajawat


ऐसे हुआ पूरे गिरोह का खुलासा

सतना एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को एक बड़ी कार्यवाही की गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश से आ रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया था जिसमें भारी मात्रा में नशीली कफ सिरफ भरी हुई थी। ये पिकअप सतना लाया जा रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वो अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ ये माल लेकर सतना आ रहा था। इसमें से 10 पेटी माल बादल सिंह पटेल निवासी जमुना, रामपुर बघेल को, 25-25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम को देने की बात ड्राइवर दिवाकर ने बताई थी।

यह भी पढ़ें

पिता की मौत के 2 दिन बाद बेटा-बहू ने की खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात, देखें वीडियो

satna arrest

जांच में सामने आया मंत्री के बहनोई का नाम

पुलिस ने मामले की जांच तेज की तो पाया कि सिंडीकेट के रूप में नशीली कफ सिरफ की तस्करी की जा रही थी। बीते दो सालों में करीब 5 करोड 35 लाख रूपये का कफ सिरप की खरीदी बिक्री का ट्रांजेक्शन पाया गया। अब नाम सामने आया आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ सिम्मू का जो लगातार आनरेक्स कफ सिरफ खरीद एवं बेच रहा था। पुलिस ने शैलेन्द्र सिंह को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया।

Hindi News/ Satna / एमपी की मंत्री का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो