एक सप्ताह बाद रात में हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया। बारिश का आंनद लेने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। 15 मिनट में 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से शहर की सड़कें एक बार फिर नाले में तब्दील हो गईं। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा होने से रात तक बाजार गुजजार रहे।
रात में तेेज बारिश शुरू होते ही शहर की बिजली गुल हो गई। इससे पूरा शहर अंधेरे के आगोश में समा गया। बारिश समाप्त होते ही कुछ कॉलोनियों की बिजली लौट आई तो कुछ को आधी रात तक इंतजार करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग आधी रात तक बिजली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधते रहे, लेकिन शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता ने उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं किया। जब आधी रात तक बिजली नहीं आई तो शहर संभाग के अधिकारियों के फोन रिसीव न करने की शिकायत लोगों ने अधीक्षण अभियंता से करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। अधीक्षण अभियंता के हस्ताक्षेप के बाद कुछ ही मिनटों में बिजली चालू हो गई।