scriptसतना में लगी सावन की झड़ी, गरज-चमक के साथ तेज बारिश से धरती तर | mausam update: madhya pradesh satna jila mausam ki jankari | Patrika News
सतना

सतना में लगी सावन की झड़ी, गरज-चमक के साथ तेज बारिश से धरती तर

मौसम अपडेट: दिनभर रिमझिम, रात में सावन ने लगाई झड़ी

सतनाAug 03, 2019 / 02:13 pm

suresh mishra

mausam update: madhya pradesh satna jila mausam ki jankari

mausam update: madhya pradesh satna jila mausam ki jankari

सतना। भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिले में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज वर्षा का दौर जारी है। शुक्रवार को कई बार रिमझिम बरसने के बाद रात में बादलों ने अचानक झड़ी लगा दी। सावन की झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली में जनहानि भी हुई है। गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरसी। गाज गिरने से जिले में दो लोगों की मौत हो गई, तो चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलस गए।
15 मिनट में 11.4 मिमी बारिश
एक सप्ताह बाद रात में हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया। बारिश का आंनद लेने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। 15 मिनट में 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से शहर की सड़कें एक बार फिर नाले में तब्दील हो गईं। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा होने से रात तक बाजार गुजजार रहे।
बारिश होते ही बिजली गुल
रात में तेेज बारिश शुरू होते ही शहर की बिजली गुल हो गई। इससे पूरा शहर अंधेरे के आगोश में समा गया। बारिश समाप्त होते ही कुछ कॉलोनियों की बिजली लौट आई तो कुछ को आधी रात तक इंतजार करना पड़ा। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान लोग आधी रात तक बिजली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क साधते रहे, लेकिन शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता ने उपभोक्ताओं का फोन रिसीव नहीं किया। जब आधी रात तक बिजली नहीं आई तो शहर संभाग के अधिकारियों के फोन रिसीव न करने की शिकायत लोगों ने अधीक्षण अभियंता से करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। अधीक्षण अभियंता के हस्ताक्षेप के बाद कुछ ही मिनटों में बिजली चालू हो गई।

Hindi News / Satna / सतना में लगी सावन की झड़ी, गरज-चमक के साथ तेज बारिश से धरती तर

ट्रेंडिंग वीडियो