मैहर शारदा मंदिर सहित चित्रकूट के मठ-मंदिर हुए कैशलेस, 15 से दान की व्यवस्था
नोटबंदी
का असर: कलेक्टर नरेश पाल ने विगत दिवस मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के
निर्देशों के अनुक्रम में शुरू की है। इसके तहत अब शराब भी कैशलेस
ट्रांजेक्शन से मिलेगी।
सतना। प्रसिद्ध तीर्थस्थल मैहर और चित्रकूट के मंदिरों में अब कैशलेस दान की व्यवस्था होगी, जो 15 दिसंबर तक प्रारंभ करा दी जाएगी। यह व्यवस्था कलेक्टर नरेश पाल ने विगत दिवस मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुक्रम में शुरू की है। इसके तहत अब शराब भी कैशलेस ट्रांजेक्शन से मिलेगी। इसके अलावा कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-गर्वनेंस,
बैंक अधिकारियों, जिले के विभागीय अधिकारियों, व्यापारियों एवं एनजीओ की संयुक्त बैठक लेकर जिले में लोगों के बीच कैशलेस भुगतान अपनाने के लिये व्यापक जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
यहां भी कैशलेस ट्रांजेक्शन
जिला चिकित्सालय, निजी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, मेडीकल स्टोर, खाद्य सुरक्षा लाइसेंसधारी, गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, सीमेन्ट उत्पादक संयत्र माइनिंग लीज होल्डर्स और क्रेशर लाइसेंसधारी तथा वाणिज्यिक कर विभाग को जिले की व्यापारिक संस्थाओं एवं प्रतिष्ठानों में कैशलेस ट्रांजेक्शन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गए हैं। कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने जिले के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में 9 दिसंबर को दिया जाएगा।
शराब खरीदने करना होगा कैशलेस भुगतान
कलेक्टर ने कहा, सभी देसी-विदेशी मदिरा दुकानें, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें, कृषि उपज मंडियों तथा विभिन्न राजस्व और करों की वसूली करने वाले नगरीय निकाय तथा शासकीय विभाग अपने यहां पीओएस मशीन रखकर कैशलेस ट्रांजेक्शन को शत-प्रतिशत अपनाएं। प्रमुख मंदिरों एवं ट्रस्टों में दान चढ़ोत्तरी प्राप्त करने के लिए भी पीओएस मशीनों का उपयोग किया जाए। मंडियों में किसानों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएं।
नहीं बंद होंगे एटीएम के शटर
इन दिनों एटीएम में कैश नहीं होने पर बैंकों द्वारा एटीएम के शटर बंद कर दिये जाते हैं। इससे एटीएम की अन्य सुविधाओं का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। जबकि एटीएम के माध्यम से मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्जिंग, बैलेंस जानना आदि बैकिंग प्रक्रियाएं आसानी से की जा सकती हैं। कलेक्टर ने सभी संबंधित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों द्वारा स्थापित सभी एटीएम बूथ क्रियाशील रखे जाएं, ताकि ग्राहक पैसे आहरण के अलावा भी अन्य कैशलेस ट्रांजेक्शन की गतिविधियों का लाभ ले सकें।
एक माह में बंटे डेढ़ लाख डेबिट कार्ड
बैंक अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक माह से अब तक माइक्रो फाइनेंसिंग के तहत इलाहाबाद बैंक द्वारा 60 और एसबीआई द्वारा 30 नियुक्त बीसी को पीओएस मशीन और कियोस्क के माध्यम से सक्रिय कर लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा दी गई है। अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा बैंक ग्राहकों को डेढ़ लाख डेबिट कार्ड प्रदान किये गये हैं।
बैंक मंगाएं मशीन
पीओएस मशीनों की कम उपलब्धता को देखते हुए कलेक्टर ने स्टेट बैंक आफ इण्डिया तथा इलाहाबाद बैंक को जिले में पर्याप्त मात्रा में पीओएस मंगाने के लिये शीघ्र डिमांड भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, स्कूलों और कालेजों में शुल्क जमा करने के संबंध में भी स्वैप मशीन अथवा पीओएस मशीन का उपयोग किया जाये।
नुक्कड़ सभा से जागरुकता
कलेक्टर ने कहा, व्यापारियों और दुकानदारों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिये प्रेरित करने नुक्कड़ सभा या संगोष्ठियां आयोजित की जाएं। कैशलेस भुगतान के फायदे और इसके तरीके लोगों को बताए जाएं।
इनसे करें कैशलेस ट्रांजेक्शन
डेबिट एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड के माध्यम से कहीं भी कैशलेस ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। ई-वालेट को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर अपने ई-वालेट में बैंक एकाउंट से पैसे ले सकते हैं।
Hindi News / Satna / मैहर शारदा मंदिर सहित चित्रकूट के मठ-मंदिर हुए कैशलेस, 15 से दान की व्यवस्था