scriptMP ने जीती सेंट्रल जोन की राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी, रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा | Madhya Pradesh wins Raj Singh Dungarpur Trophy of Central Zone | Patrika News
सतना

MP ने जीती सेंट्रल जोन की राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी, रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

बीसीसीआई अंडर-14 क्रिकेट..

सतनाFeb 09, 2020 / 01:53 pm

suresh mishra

Madhya Pradesh wins Raj Singh Dungarpur Trophy of Central Zone

Madhya Pradesh wins Raj Singh Dungarpur Trophy of Central Zone

सतना. बीसीसीआई द्वारा जयपुर के मैदान में खेली जा रही अंडर-14 राजसिंह डूंगरपुर २०२० ट्रॉफी के 3 दिवसीय फाइनल मैच में पहली पारी की लीड के आधार पर मध्यप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को हरा दिया। बताया गया कि 6 फरवरी को एमपी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जहां एमपी के 74 रन पर 4 विकेट खो देने के बाद एमपी की हालत बुरी हो गई थी। लेकिन हर्षित यादव की 95, अरुण प्रताप की 96 और सक्षम पुरोहित की 74 रनों की पारी की बदौलत एमपी ने 382 रनों की चुनौती पहली पारी में रखी।
जवाबी पारी खेलने उतरी यूपी टीम के कप्तान आदर्श सिंह ने 72 रन, शांतनु यादव ने 54, राहुल सिंह 50 और अनमोल सचदेवा ने 56 रनों की पारी खेली। लेकिन तभी आयाम सरदाना ने इस जोड़ी को ब्रेककर एक ही ओवर में 2 विकेट झटके। जिससे यूपी की पकड़ कमजोर हो गई। बाद में वैभव ने 5 विकेट लेकर एमपी को जीत दिला दी।
एमपी ने दोहराया इतिहास
कहते है कि पिछली बार भी एमपी लीग में विदर्भ से हारने के बाद विदर्भ को ही हराकर इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। एक बार फिर इस साल एमपी ने यूपी से पहला मैच हारने के बाद यूपी को ही हरा कर चैंपियन बनी है। बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम में रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ी टीम का हिस्सा है। जिसमे हर्षित यादव, मानसश्री पाण्डेय, अनंत दुबे और सोमदीप सिंह शामिल है। यह पहली बार है जब एमपी की अंडर 14 की टीम में एक साथ 4 खिलाड़ी चुने गए। ट्रॉफी जीतने पर रीवा डिवीजन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव, विजय वाजपेयी, समीर टंडन, एरिल अंथोनी, अजय सिंह सहित बगहा क्रिकेट अकादमी के उमेश तिवारी, नागेंद्र सिंह, अभिनय भट्ट, रामचंद अग्रवाल, श्रीश पांडेय, मोहित ठाकुर, मनोज रैकवार, दीपक पांडेय आदि ने बधाई दी है।

Hindi News / Satna / MP ने जीती सेंट्रल जोन की राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी, रीवा डिवीजन के 4 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो