पेश है रिपोर्ट:-
सतना-कोठी रोड पर शहर की सीमा समाप्त होते ही ग्राम पंचायत मझगवां भ_ा लग जाती है। मुख्य रोड से २० कदम की दूरी पर पंचायत भवन है। बाहर से भवन में शानदार रंगरोगन है। अंदर एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र लगता है। जो अन्य कमरे हैं वे कबाड़ रखने के काम में उपयोग हो रहे हैं। टीवी-कम्प्यूटर और डोंगल के बारे में सरपंच पवन रावत से पूछा तो वे चौंक गए। बोले-अपने पूरे कार्यकाल में टीवी नहीं देखा। शायद सचिव के घर रखा है। कम्प्यूटर और प्रिंटर रोजगार सहायक जगतवीर सिंह के पास है। हालांकि वह निलंबित हो चुका है। सचिव प्रिया सिंह ने कहा, अभी पुताई के कारण टीवी हटाया था। पहले भवन सही नहीं होने से चोरी के डर से टीवी पंचायत भवन में नहीं रखा था।
सतना-कोठी रोड पर शहर की सीमा समाप्त होते ही ग्राम पंचायत मझगवां भ_ा लग जाती है। मुख्य रोड से २० कदम की दूरी पर पंचायत भवन है। बाहर से भवन में शानदार रंगरोगन है। अंदर एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र लगता है। जो अन्य कमरे हैं वे कबाड़ रखने के काम में उपयोग हो रहे हैं। टीवी-कम्प्यूटर और डोंगल के बारे में सरपंच पवन रावत से पूछा तो वे चौंक गए। बोले-अपने पूरे कार्यकाल में टीवी नहीं देखा। शायद सचिव के घर रखा है। कम्प्यूटर और प्रिंटर रोजगार सहायक जगतवीर सिंह के पास है। हालांकि वह निलंबित हो चुका है। सचिव प्रिया सिंह ने कहा, अभी पुताई के कारण टीवी हटाया था। पहले भवन सही नहीं होने से चोरी के डर से टीवी पंचायत भवन में नहीं रखा था।
पंचायत के स्टोर में कम्प्यूटर-टीवी, चलाने वाला ही कोई नहीं
मुख्य मार्ग से पांच किलोमीटर अंदर ग्राम पंचायत कुडिय़ा में ताला बंद मिला। यहां मौजूद चौकीदार ने ताला खोला और बताया कि सचिव जनपद में फीडिंग कराने गए हैं। रोजगार सहायक कलेक्ट्रेट में काम कर रहे हैं। उसने दिखाया कि टीवी, कम्प्यूटर, प्रिंटर सब पंचायत के स्टोर में रखा है। पर, इसे कोई चलने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया कि विद्युत कनेक्शन के बाद भी यहां कम्प्यूटर चालू करने की कोशिश नहीं की गई।
यह है हकीकत
692 कुल पंचायतें
52 पंचायतों में नेटवर्क नहीं
40 फीसदी में टीवी बंद
25 फीसदी में कम्प्यूटर बंद
दो दिन के अंदर टीवी, कम्प्यूटर पंचायत भवनों में रखवा दिए जाएंगे। यह भी तय किया जा रहा कि सभी पंचायत भवनों में ये उपकरण रखे जाएं।
साकेत मालवीय,
सीइओ, जिला पंचायत
पहले सत्यापन कराया गया था। अब की जानकारी नहीं है। भट्टा और बराकला में सुरक्षा के लिहाज से पंचायत भवन में टीवी और कम्प्यूटर नहीं रखे गए हैं।
राजीव तिवारी,
जनपद सीइओ सोहावल