आइआरसीटीसी के सुपरवाइजर प्रवीण कनौजिया व ऋषभ पटेल ने सुबह 11 बजे ठेकेदार को बुलाया और पूरा सामान हटाने को कहा। शाम तक ठेकेदार के कर्मचारियों ने सामान हटाकर जगह खाली कर दी। आइआरसीटीसी के अधिकारी मोसेस बेंजामिन से मारपीट के बाद आइआरसीटीसी ने जिस जन आहार को बंद कर टेंडर निरस्त कर दिया था, वह जगह अभी खाली नहीं कराई है।
बीते 16 सितम्बर को कैंटीन की जांच करने जबलपुर से आए एरिया ऑफिसर से मारपीट के मामले में ठेकेदार राजीव सूरी को बड़ा झटका लगा है। आइआरसीटीसी ने पहले जन आहार के 40 दिन बंद रखने के बाद ठेका निरस्त कर दिया फिर फूड प्लाजा को भी खाली करा लिया। आइआरसीटीसी की यह कार्रवाई ठेकेदार राजीव सूरी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। 25 अक्टूबर को सूरी के जन आहार का लाइसेंस टर्मिनेट कर होटल महामाया फर्म को आइआरसीटीसी के किसी भी टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एक साल की रोक लगा दी।