सतना-रीवा रेल लाइन और रीवा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद डीआरएम मंगलवार रात 8:30 बजे स्पेशल ट्रेन से सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर कुछ देर रुकने के बाद जनरल टिकट काउंटर के सामने गए। यात्रियों की भीड़ अधिक होने के चलते वापस लौट आए। नई एफओबी से प्लेटफार्म रनिंग रूम पहुंचे। वहां कक्षों सहित मेस का जायजा लिया। साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। इसके बाद भोजन की गुणवत्ता भी परखी।
डीआरएम बुधवार की सुबह 8:10 बजे सतना से मानिकपुर के लिए रवाना होंगे। 9:55 बजे मानिकपुर पहुंचेंगे। इस दौरान रेल लाइन, स्टेशन, ब्रिज, एलसी गेट का जायजा लेंगे। मानिकपुर से 10:25 बजे सतना के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे सतना से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। डीआरएम के साथ सीएमएस, सीनि डीईएन, सीनि डीएसटीई, डी डीपीओ, डीएफएम, सीनि डीएसओ, सीनि डीईई जी, सीनि डीईई टीआरडी, सीनि डीईई टीआरओ, डीएसटीई टेली, सीनि डीसीएम, सीनि डीएमई को, डीईएन एन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।