scriptडीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, भोजन की परखी गुणवत्ता, बोले-शीघ्र ठीक करो | DRM inspected the satna railway station | Patrika News
सतना

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, भोजन की परखी गुणवत्ता, बोले-शीघ्र ठीक करो

डीआरएम ने रेल लाइन और स्टेशनों का लिया जायजा

सतनाOct 16, 2019 / 03:53 pm

suresh mishra

DRM inspected the satna railway station

DRM inspected the satna railway station

सतना/ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के पहले डीआरएम मनोज सिंह मंगलवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन सतना पहुंचे। कुछ देर ठहरने के बाद रीवा की ओर रवाना हो गए। डीआरएम ने सतना-रीवा रेल लाइन, ब्रिज सहित स्टेशनों का जायजा लिया। रीवा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रात 8.30 बजे सतना स्टेशन पहुंचे।
सूत्रों की मानें तो पश्चिम मध्य रेलवे के प्रभारी महाप्रबंधक का सतना-रीवा दौरा प्रस्तावित है। इसके चलते स्थानीय रेल प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। डीआरएम भी नहीं चाहते कि महाप्रबंधक के सामने किसी प्रकार की चूक हो, इसलिए उन्होंने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। इसके तहत डीआरएम अधिकारियों की टीम के साथ स्पेशल ट्रेन से सतना और रीवा पहुंचे। सतना में कुछ देर रुकने के बाद रीवा की ओर रवाना हो गए। डीआरएम ने टीम के साथ सतना-रीवा रेल लाइन, ब्रिज और स्टेशनों का जायजा लिया। इस दौरान मिली कमियों को शीघ्र दूर करने के सख्त निर्देश दिए।
रनिंग रूम और मेस की व्यवस्था देखी
सतना-रीवा रेल लाइन और रीवा रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद डीआरएम मंगलवार रात 8:30 बजे स्पेशल ट्रेन से सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर कुछ देर रुकने के बाद जनरल टिकट काउंटर के सामने गए। यात्रियों की भीड़ अधिक होने के चलते वापस लौट आए। नई एफओबी से प्लेटफार्म रनिंग रूम पहुंचे। वहां कक्षों सहित मेस का जायजा लिया। साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। इसके बाद भोजन की गुणवत्ता भी परखी।
स्टेशन की सुविधाओं का आज लेंगे जायजा
डीआरएम बुधवार की सुबह 8:10 बजे सतना से मानिकपुर के लिए रवाना होंगे। 9:55 बजे मानिकपुर पहुंचेंगे। इस दौरान रेल लाइन, स्टेशन, ब्रिज, एलसी गेट का जायजा लेंगे। मानिकपुर से 10:25 बजे सतना के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे सतना से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। डीआरएम के साथ सीएमएस, सीनि डीईएन, सीनि डीएसटीई, डी डीपीओ, डीएफएम, सीनि डीएसओ, सीनि डीईई जी, सीनि डीईई टीआरडी, सीनि डीईई टीआरओ, डीएसटीई टेली, सीनि डीसीएम, सीनि डीएमई को, डीईएन एन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Satna / डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, भोजन की परखी गुणवत्ता, बोले-शीघ्र ठीक करो

ट्रेंडिंग वीडियो