scriptकुख्यात डकैत ददुआ के भाई यहां से होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रयागराज से लेकर इन क्षेत्रों में रखते हैं खासा प्रभाव | Dacoit Dadua brother EX Mirzapur SP MP Balkumar patel joined congress | Patrika News
सतना

कुख्यात डकैत ददुआ के भाई यहां से होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रयागराज से लेकर इन क्षेत्रों में रखते हैं खासा प्रभाव

कुख्यात डकैत ददुआ के भाई यहां से होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रयागराज से लेकर इन क्षेत्रों में रखते हैं खासा प्रभाव

सतनाMar 23, 2019 / 03:47 pm

suresh mishra

Dacoit Dadua brother EX Mirzapur SP MP Balkumar patel joined congress

Dacoit Dadua brother EX Mirzapur SP MP Balkumar patel joined congress

सतना। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सीमाई इलाकों में आतंक का पर्याय रह चुके कुख्यात डकैत शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ के भाई बाल कुमार पटेल ने सपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बुंदेलखंड में सपा के कद्दावर और कुर्मी नेता बालकुमार पटेल बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव ने ऐन वक्त पर बीजेपी से आए श्यामा चरण गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अटकलें हैं कि इससे नाराज होकर ही उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। जिससे बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार बन सके।
Dacoit </figure> dadua brother EX <a  href=mirzapur SP MP Balkumar patel joined congress” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/23/6_2_4318936-m.jpg”>
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
इन क्षेत्रों में खासा प्रभाव
बता दें कि, कुख्यात रहे डकैत ददुआ का यूपी के प्रयागराज से लेकर मिर्जापुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, कर्वी तक खासा प्रभाव रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के रीवा संभाग सहित सतना, पन्ना जिले के सीमाई इलाकों में भी कई वारदात में ददुआ शामिल रह चुका है।
Dacoit Dadua brother EX Mirzapur SP MP Balkumar patel joined congress
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
इनकी मौजूदगी में ली कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के मिर्जापुर से पूर्व सांसद रह चुके बालकुमार पटेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली।

Hindi News / Satna / कुख्यात डकैत ददुआ के भाई यहां से होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रयागराज से लेकर इन क्षेत्रों में रखते हैं खासा प्रभाव

ट्रेंडिंग वीडियो