पुलिस को दी सूचना
कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी सतना एसपी रियाज इकबाल और जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे को दी है। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर जमशेदपुर एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि सतना पुलिस हमसे जिस तरह की मदद मांगेगी हम देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक सतना पुलिस ने उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया है।
कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन फ्राड के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 66सी 511 और आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही जमशेदपुर के लिए एक टीम रवाना की जा रही है। यह टीम जमशेदपुर एसएसपी से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटेगी।