मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेशोत्सव के दिन सबसे पहले कलेक्टर सतेन्द्र सिंह सितपुरा हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे। जहां शिक्षकों के बिन बताए अनुपस्थित पर प्राचार्य को फटकार लगाई। वहीं अनुपस्थित शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। स्कूल के शिक्षक डीके पांडेय को लापरवाही बरतने और विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाई। वहीं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर एक शिक्षक को निलंबित करते हुए प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इसी तरह कलेक्टर ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलैया और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ का औचक निरीक्षण किया। बताया गया कि सलैया में 7 में से 5 शिक्षक अवकाश पर मिले। वहीं हरदुआ स्कूल में सहायक अध्यापक महेन्द्र सिंह हस्ताक्षर कर गायब मिले। जिन्हें कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। जबकि प्राचार्य डीके दुबे को अनुपस्थिति रहने के कारण शोकाज नोटिस जारी किया है।