scriptदीपावली से पहले MP की इस ‘स्मार्ट सिटी’ को मिलेगी सिटी बस की सौगात, ये रूट किए गए निर्धारित | City bus service in Satna smart City | Patrika News
सतना

दीपावली से पहले MP की इस ‘स्मार्ट सिटी’ को मिलेगी सिटी बस की सौगात, ये रूट किए गए निर्धारित

बस संचालन के लिए प्रशासन ने बुलाए टेंडर, पहले चरण में शहर के छह रूटों पर 12 बस चलाने की योजना

सतनाMay 28, 2018 / 12:14 pm

suresh mishra

City bus service in Satna smart City

City bus service in Satna smart City

सुखेंद्र मिश्र @ सतना। पांच साल से सिटी बस की राह देख रही शहर की जनता को दीपावली से पहले सिटी बस सेवा की सौगात मिल सकती है। प्रदेश सरकार ने सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत शहर को सिटी बस सेवा से जोडऩे की पहल शुरू कर दी है। बस संचालन के लिए सतना सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा टेंडर जारी कर 26 मई तक बस ऑपरेटरों से बस संचालन के लिए आवेदन मंगाए थे।
निविदा खुलने के बाद ऑपरेटरों की सूची मप्र नगरीय प्रशासन विभाग को भेजी जाएगी। नगरीय प्रशासन एक माह के अंदर बस संचालन के लिए आपरेटर नियुक्त कर देगा। सिटी परिवहन विभाग के अधिकारियों का दावा है, यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले दो माह में सिटी बस सेवा चालू हो जाएगी।
तीन क्लस्टर बनाए
पहले चरण में बस संचालन के लिए कंपनी द्वारा तीन क्लस्टर बनाए गए हैं। पहले चरण में शहरी सीमा के अंदर छह रूट पर 12 बस तथा शहर के बाहर 5 रूटों पर 10 इंटर सिटी बस चलाने की तैयारी है। बस संचालन के लिए जो टेंडर जारी किए गए हैं उसमें बस ऑपरेट करने वाली कंपनी को कम से कम एक क्लस्टर के लिए आवेदन करना होगा।
टेंडर में बदलाव
सीइओ परिवहन ने बताया, सिटी बस सेवा चालू करने की पहल 2013 में प्रारंभ हुई थी। लेकिन, तब सरकार ने बस संचालन की जिम्मेदारी निजी बस एजेंसियों को देने का निर्णय लिया था। इसके लिए किसी बस ऑपरेटर द्वारा रुचि न दिखाने के कारण सरकार ने टेंडर प्रक्रिया में परिवर्तन किया है। अब सिटी बस सेवा के लिए बस खरीदने पर सरकार ठेका एजेंसी को 40 फीसदी अनुदान देगी। इससे ऑपरेटरों को नई बस खरीदने में आर्थिक मदद मिलेगी।
ये रूट किए गए तय
1.रेलवे स्टेशन से माधवगढ़: इस रूट पर दो सिटी बसें चलाई जाएंगी। बस रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सेमरिया चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, कृपालपुर होते हुए माधवगढ़ तक जाएगी।

2. रेलवे स्टेशन से बदखर: इस रूट पर भी पहले चरण में दो बसें चलेंगी। रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सर्किट हाउस, सेमरिया चौक, बिरला हॉस्पिटल होते हुए बदखर तक जाएगी।
3. रेलवे स्टेशन से बाइपास तिराहा: इस रूट की बस रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट, सिटी कोतवाली, डालीबाबा चौक, नरीजाबाद होते हुए मैहर बाइपास तिराहा तक चलेगी।

4. रेलवे स्टेशन से शुक्ला: इस रूट की सिटी बस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सर्किट हाउस, डायवर्सन रोड, मुख्त्यारंगज, बरदाडीह होते हुए शुक्ला ग्रामीण तक चलेगी।
5. रेलवे स्टेशन से आदित्य कॉलेज: इस रूट की बस रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सिविल लाइन पन्नानाका पतेरी, एकेएस यूनिवर्सिटी होते हुए आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज तक चलेगी।

6. रेलवे स्टेशन से पशुपति नाथ: इस रूट की बस रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सिविल लाइन, बगहा होते हुए पशुपति नाथ मंदिर तक चलेगी।
इंटर सिटी बस सेवा
– सतना से रीवा 2 बस
– सतना से अमरपाटन 2 बस
– सतना से मैहर 2 बस
– सतना से छतरपुर 2 बस
– सतना से चित्रकूट 2 बस

सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत शहर में सिटी बस सेवा शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जो बस एजेंसी बस संचलान के लिए आगे आएगी, उसकी सूची तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेज दी जाएगी। वहां से एजेंसी तय होते ही शहर में सिटी बस सेवा शुुरू हो जाएगी। इसमें दो से तीन माह का समय और लगेगा।
नितेश मोदिया, सीइओ परिवहन, नगर निगम सतना

Hindi News / Satna / दीपावली से पहले MP की इस ‘स्मार्ट सिटी’ को मिलेगी सिटी बस की सौगात, ये रूट किए गए निर्धारित

ट्रेंडिंग वीडियो