पहले चरण में बस संचालन के लिए कंपनी द्वारा तीन क्लस्टर बनाए गए हैं। पहले चरण में शहरी सीमा के अंदर छह रूट पर 12 बस तथा शहर के बाहर 5 रूटों पर 10 इंटर सिटी बस चलाने की तैयारी है। बस संचालन के लिए जो टेंडर जारी किए गए हैं उसमें बस ऑपरेट करने वाली कंपनी को कम से कम एक क्लस्टर के लिए आवेदन करना होगा।
सीइओ परिवहन ने बताया, सिटी बस सेवा चालू करने की पहल 2013 में प्रारंभ हुई थी। लेकिन, तब सरकार ने बस संचालन की जिम्मेदारी निजी बस एजेंसियों को देने का निर्णय लिया था। इसके लिए किसी बस ऑपरेटर द्वारा रुचि न दिखाने के कारण सरकार ने टेंडर प्रक्रिया में परिवर्तन किया है। अब सिटी बस सेवा के लिए बस खरीदने पर सरकार ठेका एजेंसी को 40 फीसदी अनुदान देगी। इससे ऑपरेटरों को नई बस खरीदने में आर्थिक मदद मिलेगी।
1.रेलवे स्टेशन से माधवगढ़: इस रूट पर दो सिटी बसें चलाई जाएंगी। बस रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस, सेमरिया चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, कृपालपुर होते हुए माधवगढ़ तक जाएगी। 2. रेलवे स्टेशन से बदखर: इस रूट पर भी पहले चरण में दो बसें चलेंगी। रेलवे स्टेशन से शुरू होकर सर्किट हाउस, सेमरिया चौक, बिरला हॉस्पिटल होते हुए बदखर तक जाएगी।
– सतना से रीवा 2 बस
– सतना से अमरपाटन 2 बस
– सतना से मैहर 2 बस
– सतना से छतरपुर 2 बस
– सतना से चित्रकूट 2 बस सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत शहर में सिटी बस सेवा शुरू कराने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जो बस एजेंसी बस संचलान के लिए आगे आएगी, उसकी सूची तैयार कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेज दी जाएगी। वहां से एजेंसी तय होते ही शहर में सिटी बस सेवा शुुरू हो जाएगी। इसमें दो से तीन माह का समय और लगेगा।
नितेश मोदिया, सीइओ परिवहन, नगर निगम सतना