कलेक्टर मुकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिये 38 एकड़ की जमीन आरक्षित कर दी गई है। इसके साथ ही यह जमीन पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त है, जो जमीन आरक्षित है उसमें आराजी नंबर 131/1 रकबा 4.423 हैक्टेयर, आराजी नंबर 132/1 रकबा 5.512 हैक्टेयर, आराजी नंबर 133/1 रकबा 5.747 हैक्टेयर कुल रकबा 15.682 हैक्टेयर (38.72 एकड़) रकबा मेडिकल कालेज निर्माण के लिए सुरक्षित है।
विधायक शंकरलाल तिवारी ने सतना जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिलने पर जिले की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। सतना में मेडिकल कॉलेज खुलने से चिकित्सा क्षेत्र में सतना एक नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह विन्ध्य का सबसे उन्नत और अत्याधुनिक और सर्वाधिक सीटों वाला मेडिकल कॉलेज होगा।