महेश राज ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें से 90 फीसदी फिल्मों में वे पुलिस अधिकारी की भूमिका में रहे। वे अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, अमजद खान, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं।
महेश राज शारदा देवी के भक्त थे, वे मुंबई में भी जिस भी अभिनेता से मुलाकात करते, उन्हें माता की चुनरी भेंट करते थे। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी हाल ही में अपनी मुलाकात में चुनरी भेंट की थी। इस पर अमिताभ ने मौका मिलने पर मां शारदा मंदिर आने की इच्छा जताई थी। महेश राज सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थे। मुंबई में भी अपने प्रवास के दौरान विंध्य के लोगों को खास तवज्जो देते थे।