पीडि़तों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) मोड से सीटी स्कैन मशीन बुलाई गई। जयपुर की सिद्धार्थ सीटी स्कैन एंड एमआरआई द्वारा जिला अस्पताल नैदानिक केंद्र में मशीन इंस्टॉल की गई है। कंपनी द्वारा टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ की पदस्थापना की गई है।
अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह ने बताया कि कंपनी ने राज्य सरकार से एमओयू साइन किया है। इसके तहत गरीब तबके यानी बीपीएल और दीनदयाल कार्डधारियों को निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एपीएल वर्ग के पीडि़तों को रियायती दर पर 933 रुपए में बिना कंट्रास्ट के जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। कंट्रास्ट के लिए लिए अतिरिक्त दो सौ रुपए शुल्क देना होगा। इसी प्रकार अतिरिक्त फिल्म के लिए भी दो सौ रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से भुगतान करना होगा। डॉ एसबी सिंह सीएस ने बताया कि जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर से पीडि़तों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगी। बीपीएल वर्ग के पीडि़तों को निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
अभी तक जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन जांच निजी केंद्रों से कराना पड़ता था। ऐसे में उनको एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी। अब जिला अस्पताल में सुविधा मिलने से कुछ हद तक राहत मिलेगी।