scriptBIG NEWS: डेढ़ साल बाद आज दोपहर से फिर मिलेगी सीटीस्कैन जांच की सुविधा | BIG NEWS: CT scan from today in district hospital satna | Patrika News
सतना

BIG NEWS: डेढ़ साल बाद आज दोपहर से फिर मिलेगी सीटीस्कैन जांच की सुविधा

जिला अस्पताल में गरीबों को नि:शुल्क, एपीएल वर्ग के लगेंगे 933 रुपए
 

सतनाAug 11, 2018 / 01:32 am

Pushpendra pandey

satna hospital

satna hospital

सतना. जिला अस्पताल आने वाले पीडि़तों को डेढ़ साल बाद फिर से सीटीस्कैन जांच की सुविधा मिल सकेगी। विधायक शंकर लाल तिवारी, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, सीएस डॉ. एसबी सिंह की उपस्थिति में जिला अस्पताल नैदानिक केंद्र में शनिवार की दोपहर 12:30 बजे सीटीस्कैन जांच का शुभारंभ किया जाएगा। बता दें कि जिला अस्पताल नैदानिक केंद्र में पंद्रह दिन पहले सीटी स्कैन मशीन इंस्टॉल की गई थी। साथ ही अन्य सहायक उपकरण लगाए गए थे। लेकिन अतिथियों से मशीन का शुभारंभ करने अस्पताल प्रबंधन को तारीख नहीं मिल पा रही थी। इसके चलते प्रक्रिया लेट हो रही थी।
पीपीपी मोड से स्थापित की गई मशीन
पीडि़तों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) मोड से सीटी स्कैन मशीन बुलाई गई। जयपुर की सिद्धार्थ सीटी स्कैन एंड एमआरआई द्वारा जिला अस्पताल नैदानिक केंद्र में मशीन इंस्टॉल की गई है। कंपनी द्वारा टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ की पदस्थापना की गई है।
गरीबों को मुफ्त मिलेगी सुविधा
अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह ने बताया कि कंपनी ने राज्य सरकार से एमओयू साइन किया है। इसके तहत गरीब तबके यानी बीपीएल और दीनदयाल कार्डधारियों को निशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एपीएल वर्ग के पीडि़तों को रियायती दर पर 933 रुपए में बिना कंट्रास्ट के जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। कंट्रास्ट के लिए लिए अतिरिक्त दो सौ रुपए शुल्क देना होगा। इसी प्रकार अतिरिक्त फिल्म के लिए भी दो सौ रुपए प्रति फिल्म के हिसाब से भुगतान करना होगा। डॉ एसबी सिंह सीएस ने बताया कि जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर से पीडि़तों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलना आरंभ हो जाएगी। बीपीएल वर्ग के पीडि़तों को निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
तो नहीं कटेगी
अभी तक जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन जांच निजी केंद्रों से कराना पड़ता था। ऐसे में उनको एक बड़ी रकम चुकानी पड़ती थी। अब जिला अस्पताल में सुविधा मिलने से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

Hindi News / Satna / BIG NEWS: डेढ़ साल बाद आज दोपहर से फिर मिलेगी सीटीस्कैन जांच की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो