प्रदीप तिवारी को प्रभारी तहसीलदार रामनगर की जिम्मेदारी देने के साथ ही समयलाल कोल सशक्त नायब तहसीलदार वृत्त झिन्ना तथा रामकैलाश कोल सशक्त नायब तहसीलदार वृत्त रामनगर को मूल पद राजस्व निरीक्षक के लिए मुक्त कर दिया गया है।
सशक्त नायब तहसीलदार जैतवारा राजेश शुक्ला के लगातार सामने आ रहे विवादों को देखते हुए कलेक्टर ने जैतवारा वृत्त का अतिरिक्त प्रभार मनीष पाण्डेय नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार बिरसिंहपुर को सौंप दिया है। साथ ही राजेश शुक्ला को मूल पद राजस्व निरीक्षक के लिए मुक्त कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार नागौद नागेंद्र त्रिपाठी को मझगवां तहसील में पदस्थ करते हुए चित्रकूट वृत्त का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही सशक्त नायब तहसीलदार बुद्धसेन मांंझी को मूल पद राजस्व निरीक्षक के लिए मुक्त किया गया है। इसी तरह से तहसीलदार मझगवां प्रकाश कस्बे को बरौंधा वृत्त का अतिरिक्त प्रभार देते हुए यहां पदस्थ सशक्त नायब तहसीलदार फुलेल रावत को मूल पद राजस्व निरीक्षक के लिए मुक्त कर दिया गया है।