इन केन्द्रों में श्रमिकों के लिए सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इस प्रस्ताव में तेजी आई है। श्रम कल्याण मंडल के कल्याण आयुक्त ने कलेक्टरों को इसके लिए आवश्यक 2856 वर्ग मीटर की जमीन आवंटित करने के लिए पत्राचार किया है।
बनाए जाएंगे नए भवन
आदर्श श्रम कल्याण केन्द्र के लिए कुल 2856 वर्गमीटर जमीन ली जाएगी। इसके 1367 वर्गमीटर के हिस्से में नए भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डिजाइन तैयार कर लिया है और कलेक्टर से औद्योगिक क्षेत्रों के नजदीक उपयुक्त जमीन आवंटन की मांग की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक इन केंद्रों का लाभ उठा सकें। सीएम ने प्रोजेक्ट की 18 सितंबर 2024 को समीक्षा की थी। योजना को तेजी से धरातल पर उतारने के निर्देश दिए थे।