– जब पेशाब लगे तुरंत करें। ज्यादा समय तक रोकने से किडनी को क्षति हो सकती है।
– रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिए। अगर कम पानी पीने की आदत है तो सुधारे।
– अगर चीनी ज्यादा मात्रा में खा रहे है तो कम कर दे। क्योंकि चीनी का अधिक सेवन करने से किडनी को नुकसान पहुंचता है।
– नमक कम मात्रा में खाएं। ज्यादा नमक खाने से ब्लड-प्रैशर बढ़ जाता है और उसका सीधा असर हमारी किडनी पर होता है।
– समय-समय पर ताजी सब्जियां और फलों की भरपूर मात्रा ले तो किडनी का मर्ज कभी नहीं होगा।
– अच्छी डाइल लें। डाइट में होने वाली कमी के कारण ही किडनी में पत्थरी होने का खतरा बना रहता है।
– अन्य दिनों की अपेक्षा अगर बार-बार यूरीन आ रही है तो इसका कारण किडनी खराब होना भी हो सकता है।
– यूरीन पास करते वक्त जलन या फिर अधिक बैचेनी हो तो समझ लें कि आपको यूरीन इंफेक्शन या फिर किडनी सबंधी समस्या हो सकती है।
– किडनी खराब होने का सबसे बड़ा लक्षण है शरीर में सूजन आ जाना। क्योंकि सही किडनी शरीर का अतिरिक्त पानी और नमक निकालने का काम करती है।
– पेट के बाई या दाई ओर अलग तरह का असहनीय दर्द हो तो इसे नजर अंदाज ना करें। क्योंकि ये किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है।
– अगर यूरीन पास करते समय खून आएं तो तुरंत सावधान हो जाए। यह किडनी खराब होने का संकेत है। ऐसे में आपको तुंरत यूरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।
– कई बार किडनी खराब होने के कारण बार-बार उल्टी होने की भी समस्या हो जाती है।