scriptमामा के घर से लौटते ही फंदे पर झूली युवती | A young woman hanging on the trap as soon as she returned from her ma | Patrika News
सतना

मामा के घर से लौटते ही फंदे पर झूली युवती

मामा के घर से लौटते ही फंदे पर झूली युवती

सतनाMar 08, 2020 / 06:28 pm

Bajrangi rathore

fansi_ka_fanda.jpg

So angry with the assault that the woman hanged

सतना। मप्र के सतना जिले में मामा के घर से परिवार के साथ लौटने के बाद एक युवती ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कोलगवां थाना क्षेत्र के बिरहुली में शुक्रवार की रात हुई घटना के बाद परिजन फंदा काट युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी। मृतका क्रेशर संचालक की पुत्री है।
उसकी मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जिसे लेकर परिजन इलाहाबाद रवाना हो गए। सगमा निवासी निहारिका सिंह पुत्री स्व. राजेश सिंह (25) देर रात धवारी में रहने वाले मामा के घर से लौटकर परिवार के साथ बिरहुली स्थित घर पहुंची थी।
घर पहुंचने के बाद निहारिका ऊपरी मंजिल में बने अपने कमरे में कपड़े बदलने के लिए चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो मां माया सिंह समेत परिवार के सदस्य ऊपर पहुंचे। कमरे का दरवाजा बंद था एेसे में खिड़की से झांका तो पता चला कि निहारिका पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे पर लटकी है।
यह बात सामने आई है कि कुछ साल पहले एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार के मामले में निहारिका उसकी मां और भाई का नाम चर्चा में रहा। इस मामले को लेकर शहर बंद हुआ था और धरना प्रदर्शन भी किया गया था। लेकिन पुलिस जांच में निहारिका और उसकी मां बच गए थे।
इस घटनाक्रम को लेकर इस परिवार के सामने कानूनी दिक्कतें खड़ी हो गई थीं। निहारिका ने आखिर किन कारणों से फांसी लगाई है इसके बारे में मृतका के परिवार वाले भी पुलिस को स्पष्ट नहीं बता सके।

Hindi News / Satna / मामा के घर से लौटते ही फंदे पर झूली युवती

ट्रेंडिंग वीडियो