उसकी मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जिसे लेकर परिजन इलाहाबाद रवाना हो गए। सगमा निवासी निहारिका सिंह पुत्री स्व. राजेश सिंह (25) देर रात धवारी में रहने वाले मामा के घर से लौटकर परिवार के साथ बिरहुली स्थित घर पहुंची थी।
घर पहुंचने के बाद निहारिका ऊपरी मंजिल में बने अपने कमरे में कपड़े बदलने के लिए चली गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो मां माया सिंह समेत परिवार के सदस्य ऊपर पहुंचे। कमरे का दरवाजा बंद था एेसे में खिड़की से झांका तो पता चला कि निहारिका पंखे के हुक में दुपट्टे के फंदे पर लटकी है।
यह बात सामने आई है कि कुछ साल पहले एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार के मामले में निहारिका उसकी मां और भाई का नाम चर्चा में रहा। इस मामले को लेकर शहर बंद हुआ था और धरना प्रदर्शन भी किया गया था। लेकिन पुलिस जांच में निहारिका और उसकी मां बच गए थे।
इस घटनाक्रम को लेकर इस परिवार के सामने कानूनी दिक्कतें खड़ी हो गई थीं। निहारिका ने आखिर किन कारणों से फांसी लगाई है इसके बारे में मृतका के परिवार वाले भी पुलिस को स्पष्ट नहीं बता सके।