ग्रामीणों के अनुसार चार दिन पहले मामूली बातचीत को लेकर सई मोहम्मद ने अपनी पत्नी ताहिरा को तीन तलाक दे दिया था। इस बात को लेकर उसका पत्नी और बेटे से विवाद चल रहा था। इसको लेकर इसरार और सई मोहम्मद ने शनिवार को पंचायत बुलाई थी, लेकिन इससे पहले शुक्रवार रात दो बजे के आसपास सई मोहम्मद और उसकी पत्नी ताहिरा में फिर कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से से पागल हुए सई मोहम्मद ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करने शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो सई मोहम्मद ने उसपर भी कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। इसमें मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात बवाल पर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां ताहिरा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि इसरार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गोरखपुर में इसरार में हालत नाजुक बताई जा रही है। परिवार के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सई मोहम्मद फरार बताया जा रहा है।