scriptWolf In Sambhal: संभल में भेड़िये ने बुजुर्ग महिला समेत चार पर किया हमला, डीएम ने जारी किया अलर्ट | Wolf attacks four including elderly woman in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Wolf In Sambhal: संभल में भेड़िये ने बुजुर्ग महिला समेत चार पर किया हमला, डीएम ने जारी किया अलर्ट

Wolf In Sambhal News: हराइच में भेड़िये के आतंक के बाद पूर्वी यूपी में इसकी दहशत शुरू हो गई है। संभल जिले में भेड़िये ने चार लोगों को अपना निशाना बनाया है। इससे गांवों में डर का माहौल बन रहा है। खतरे को देखते हुए डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है।

सम्भलSep 08, 2024 / 11:59 am

Mohd Danish

Wolf attacks four including elderly woman in Sambhal

Wolf In Sambhal News In Hindi

Wolf In Sambhal News In Hindi: संभल जिले के बहजोई के गांव श्यौराजपुर की मढ़ैया निवासी 60 वर्षीय महिला माया देवी को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन घायल महिला को इलाज के लिए बहजोई सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को अलीगढ़ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
घायल महिला के बेटे खूबाराम ने बताया कि उसकी मां शनिवार की शाम को घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर खेत पर गई थी। तभी अचानक भेड़िये ने उसकी मां पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास चारा काट रहे ग्रामीण व महिलाएं मौके पर पहुंचे तो भेड़िया खेतों की ओर भाग गया।
बताया कि जिस समय हमला हुआ उस समय वह बेटी को दवा दिलाने गया था। घर आकर जानकारी मिली, तो मां को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी प्रभारी डॉ. विरास ने बताया कि महिला का सीधा हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में 9 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून, सीजन में 17% कम हुई बारिश

ऐसा लगता है कि तेज धार दातों वाले जानवर ने काटकर महिला को घायल किया है। यह जानवर भेड़िया भी हो सकता है। फिलहाल घायल महिला को प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
भेड़िया के हमले में बुजुर्ग महिला के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने प्रशासन, राजस्व व स्वास्थ्य आदि विभागों को अलर्ट कर दिया। इसके चलते राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची। वहीं वन दरोगा नीरज ने बताया कि वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच रही है।

Hindi News / Sambhal / Wolf In Sambhal: संभल में भेड़िये ने बुजुर्ग महिला समेत चार पर किया हमला, डीएम ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो