सम्भल

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी से मुलाकात कराने वाले जेलकर्मी सस्पेंड

Sambhal Violence: संभल के आरोपियों से सपा नेता के मुलाकात के बाद शासन ने कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है।

सम्भलDec 04, 2024 / 12:53 pm

Sanjana Singh

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी बीच 2 दिसंबर को सपा नेता आरोपियों से जेल में मुलाकात करने पहुंचे थे। अब शासन ने इस मुलाकात को अवैध बताया और जेलर-डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस मामले में जेल अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की गई है।

बिना पर्ची के आरोपियों से मिला सपा नेता

दरअसल, संभल हिंसा के आरोपियों से सपा विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कई सपा नेताओं ने जेल में मुलाकात की थी। इस दौरान सपा नेताओं ने बिना किसी पर्ची के आरोपियों से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, मुलाकात के समय जेल मैनुअल का पालन भी नहीं किया गया।

सस्पेंड हुए जेलर और डिप्टी जेलर

शासन से मिले निर्देश के मुताबिक, डीजी जेल ने डीआईजी जेल कुंतल किशोर को इस मामले की जांच सौंपी थी। इसी क्रम में, जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को डीजी जेल पीवी राम शास्त्री ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, जेल अधीक्षक पर भी लापरवाही बरतने का आरोप है।
यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi के संभल दौरे पर प्रमोद कृष्णम का तंज, बोले- बांग्लादेश भी चले जाइए

मुलाकात के बाद किया था पोस्ट

सपा विधायक नवाब जान, चौधरी समरपाल सिंह, पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ कुल 15 लोग जेल में आरोपियों से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुरादाबाद जिला कारागार में बंद संभल हिंसा के निर्दोष लोगों से समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना। जेल में बंद लोगों ने अपने शरीर पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के निशान दिखाएं। पुलिस ने जानवरों की तरह बर्ताव करते हुए लोगों को बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे उनके पूरे शरीर पर पुलिस की मार से काले निशान पड़ गये। लोग दर्द से बिलख रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने जेल के जिम्मेदार अधिकारियों से उनके बेहतर इलाज की मांग की। जेल में बंद लोगों को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी सभी निर्दोष लोगों की लड़ाई लड़ेगी।”

#sambhalviolence में अब तक

Sambhal Jama Masjid Case: मामले की हुई गलत लिस्टिंग, चीफ जस्टिस के कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई 

संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

‘सरकार क्या छिपाना चाहती है’, संभल मामले में योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव

गाजीपुर बॉर्डर पर जाम में फंसे लोग हुए बेकाबू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरस पड़ी जनता, पड़े थप्पड़

राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे राहुल-प्रियंका, अब 6 दिसंबर को करेंगे वापसी

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी से मुलाकात कराने वाले जेलकर्मी सस्पेंड

Rahul Gandhi के संभल दौरे पर प्रमोद कृष्णम का तंज, बोले- बांग्लादेश भी चले जाइए

संभल हिंसा पर Iqra Hasan ने उठाया सवाल, पुलिस को कटघरे में किया खड़ा

राहुल गांधी के रथ को रोकने में जुटा संभल प्रशासन, क्या पीडितों से मिल पाएंगे कांग्रेस नेता?

Hindi News / Sambhal / Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी से मुलाकात कराने वाले जेलकर्मी सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.