संभल डीएम ने क्या कहा ?
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसया ने कहा कि अब तक 33 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। संभल में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था कायम है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। संवेदनशीलता और सतर्कता के मद्देनजर यहां 10 दिसंबर तक हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अभी संभल नहीं आएं।संभल एसपी ने क्या कहा ?
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल संभल में शांति है। प्रशासन और पुलिस ने घटना वाले दिन से ही शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। फिलहाल हमारे पास पीएसी और आरएएफ की 10 कंपनियां हैं।इन्हे सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दैनिक गश्ती और शांति बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है। यह भी पढ़ें