सम्भल

संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

Sambhal Violence: संभल हिंसा में शामिल 400 से भी ज्यादा लोगों की पहचान की गई है और 33 लोग जेल भेजे गए हैं। प्रशासन संभल में शांति बनाने के जुटा हुआ है। आइये बताते हैं संभल डीएम और एसपी ने क्या कहा ? 

सम्भलDec 04, 2024 / 03:42 pm

Nishant Kumar

Sambhal DM Rajendra Pensya and SP KK Bishnoi

Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की गई है। सर्वे के दौरान पुलिस और सर्वे टीम पर पथराव में शामिल 400 से भी ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। पुलिस ने 33 लोगों को जेल भेज दिया है। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनीं हुई है। इसे लेकर संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है। 

संभल डीएम ने क्या कहा ? 

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसया ने कहा कि अब तक 33 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। संभल में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था कायम है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। संवेदनशीलता और सतर्कता के मद्देनजर यहां 10 दिसंबर तक हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अभी संभल नहीं आएं। 

संभल एसपी ने क्या कहा ? 

संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल संभल में शांति है। प्रशासन और पुलिस ने घटना वाले दिन से ही शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। फिलहाल हमारे पास पीएसी और आरएएफ की 10 कंपनियां हैं।इन्हे सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दैनिक गश्ती और शांति बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है। 
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

राहुल गांधी के दौरे को लेकर क्या कहा ?  

राहुल गांधी के दौरे को लेकर संभल एसपी ने कहा कि डीएम द्वारा पारित 163 बीएनएसएस आदेश के आलोक में हम सभी जन प्रतिनिधियों से 10 दिसंबर तक शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं। 10 दिसंबर के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी कि क्या संभल में हालात शांतिपूर्ण है या नहीं। उसके बाद उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

#sambhalviolence में अब तक

Sambhal Jama Masjid Case: मामले की हुई गलत लिस्टिंग, चीफ जस्टिस के कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई 

संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

‘सरकार क्या छिपाना चाहती है’, संभल मामले में योगी सरकार पर भड़के अखिलेश यादव

गाजीपुर बॉर्डर पर जाम में फंसे लोग हुए बेकाबू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरस पड़ी जनता, पड़े थप्पड़

राहुल गांधी के संभल दौरे को केशव प्रसाद मौर्य ने बताई ‘कांग्रेस की नौटंकी’, ब्रजेश पाठक ने भी दिया बयान 

गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे राहुल-प्रियंका, अब 6 दिसंबर को करेंगे वापसी

Sambhal Violence: संभल हिंसा के मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी से मुलाकात कराने वाले जेलकर्मी सस्पेंड

Rahul Gandhi के संभल दौरे पर प्रमोद कृष्णम का तंज, बोले- बांग्लादेश भी चले जाइए

संभल हिंसा पर Iqra Hasan ने उठाया सवाल, पुलिस को कटघरे में किया खड़ा

राहुल गांधी के रथ को रोकने में जुटा संभल प्रशासन, क्या पीडितों से मिल पाएंगे कांग्रेस नेता?

Hindi News / Sambhal / संभल हिंसा में 400 से ज्यादा लोगों की हुई पहचान, 33 भेजे गए जेल, संभल डीएम और एसपी का बड़ा एक्शन 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.