scriptवैष्णो देवी की सेवा बंद करने के बाद अब रोडवेज ने शाकम्भरी देवी रूट से भी बस हटाई, जानिए वजह | Vaishno Devi route closed, roadways removed bus from Shakambhari Devi | Patrika News
सहारनपुर

वैष्णो देवी की सेवा बंद करने के बाद अब रोडवेज ने शाकम्भरी देवी रूट से भी बस हटाई, जानिए वजह

रोडवेज ने मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी के लिए शुरू की गई बस सेवा को पिछले माह बंद कर दिया था। अब सहारनपुर से शाकम्भरी रूट पर चल रही कुल चार बसों में से भी एक को हटा दिया है। इसके पीछे की वजह यात्रियों की कमी बताई जा रही है।

सहारनपुरJan 01, 2023 / 08:21 pm

Shivmani Tyagi

up_bus.jpg

यूपी रोडवेज की बस ( प्रतीकात्मक फोटो )

रोडवेज ने शारदीय नवरात्र पर मुजफ्फरनगर से वैष्णोदेवी के लिए बस सेवा शुरू की थी। कुछ महीनों तक रोडवेज को इस रूट पर काफी यात्री मिले लेकिन पिछले माह रोडवेज ने इस सेवा को बंद कर दिया। नवरात्रों में बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह सेवा शुरू की गई थी। अब सहारनपुर से शाकम्भरी देवी रूट पर भी रोडवेज ने एक बस हटा दी है। इस रूट पर कुल चार बसें संचालित हो रही थी। अब यहां महज तीन बसें रह गई हैं। रोडवेज के अफसरों ने बाकी बची बसों के भी बंद होने की आशंका जाहिर की है।
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और छुटमलपुर डिपो की जाती है बसें
सिद्ध पीठ शाकम्भरी देवी के मंदिर तक चार बसें चलती हैं। इनमें दो बस सहारनपुर डिपो से जबकि एक-एक बस छुटमलपुर और मुजफ्फरनगर से डिपो से संचालित होती हैं। अब सहारनपुर डिपो से संचालित हो रही दो बसों में से एक बस काे रोडवेज ने हटा लिया है। इस तरह अब शाकम्भरी देवी जाने वाली चार बसों में से महज तीन बसें रह गई हैं।
यात्री मिल रहे काफी कम
सर्दी के कारण इन दिनों रोडवेज बसों को यात्री कम मिल रहे हैं। शाकम्भरी देवी रूट पर नवरात्र में रोडवेज ने बसें बढ़ाई थी। नवरात्रों में यहां लाखों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। अब सर्दियों में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है। यात्रियों के अभाव में रोडवेज की बसें घाटे में चल रही थी। ऐसे में रोडवेज ने इस रूट पर बसों में कटौती की है।
शिवालिक की पहाड़ियों में है शाकम्भरी देवी का मंदिर
शाकम्भरी देवी सहारनपुर की कुल देवी हैं। इनका मंदिर बेहट क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियों में स्थित है। यहां पहाड़ी इलाका होने की वजह से अधिक ठंड रहती है। यही कारण है कि यहां सर्दियों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घट जाती है। सर्दियों में यहां अधिकांश वही श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनके पास अपना वाहन होता है। इसका सीधा असर रोडवोज पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के अबाव में बंद हुई मुजफ्फरनगर-वैष्णो देवी रोडवेज बस सेवा

मजबूरी हटानी पड़ी बस
सहारनपुर बस अड्डा प्रभारी उपेंद्र शर्मा के अनुसार शाकम्भरी देवी रूट पर बसों की संख्या मजबूरी में कम करनी पड़ी। इस रूट पर यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में खाली बसों को दौड़ाना पड़ रहा है। लोड फैक्टर ना होने की वजह से बस को हटाना पड़ा है। उन्होंने यह भी बताया जो बसें अब चल रही है वह भी घाटे में ही चल रही हैं।

Hindi News / Saharanpur / वैष्णो देवी की सेवा बंद करने के बाद अब रोडवेज ने शाकम्भरी देवी रूट से भी बस हटाई, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो