UP News: सहारनपुर में एक व्यक्ति की आधी रात को अचानक हालत बिगड़ गई। गांव में जब कोई नहीं मिला तो इस व्यक्ति का भतीजा ही इसे नजदीकी डॉक्टर के पास ले गया। डॉक्टर इस व्यक्ति को बचा नहीं सके और इसकी रात में ही मौत हो गई। अब परिजन भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
यह घटना href="https://www.patrika.com/saharanpur-news" target="_blank" rel="noopener">सहारनपुर के थाना तीतरों थाना क्षेत्र के गांव बालू की है। यहां रात में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ती है तो भतीजा उसे डॉक्टर के पास ले जाता है। डॉक्टर इसे बचा नहीं पाते और मौत हो जाती है। सुबह पुलिस को सूचना मिलती है कि गांव में हत्या हो गई है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंचती है और पूरे मामले की छानबीन करती है। मृतक के परिजन भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाते हैं।
दरअसल, रात में जब हालत बिगड़ी थी तो भतीजा ही इस व्यक्ति को डॉक्टर के पास लेकर गया था। अब परिजनों का कहना है कि भतीजे ने ही पीट-पीटकर चाचा की हत्या की है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि प्राथमिक पड़ताल में मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं लेकिन परिजनों के आरोरों के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके।
Hindi News / Saharanpur / UP News: आधी रात को ग्रामीण की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने वाले भतीजे पर लगा हत्या का आरोप