scriptUP Crime : मेरठ में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, आठ साल की लड़की को मौत के घाट उतारा | up-crime-eight-year-old-girl-shot-dead-in-meerut | Patrika News
सहारनपुर

UP Crime : मेरठ में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, आठ साल की लड़की को मौत के घाट उतारा

UP Crime : लड़की के भाई का गांव में ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे के घर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

सहारनपुरDec 03, 2024 / 09:57 am

Shivmani Tyagi

Meerut Murder News

अस्पताल में परिजन ( फोटो स्रोत: सोशल मीडिया )

UP Crime : उत्तर प्रदेश के मेरठ में महज आठ साल की मासूम की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पहले हमलावरों का लड़की के भाई से विवाद हो गया था। इसके बाद ये लोग लड़के के घर पर चढ़ आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में आठ साल की आफिया को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

चर्चित गांव कालंद की है घटना

यह घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र की है। इसी थाना क्षेत्र में एक चर्चित गांव कालंद है। इसी गांव में रहने वाले डेयरी संचालक तहसीन की आठ वर्षीय बेटी की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है की तहसीन के लड़के का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद हमलावर तहसील के घर पर चढ़ गए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग की गई। इस हमले में तहसीन की बेटी के सीने में गोली लगी। उससे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक इसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

अलर्ट! शादी का कार्ड कहीं खाली न कर दे बैंक खाता, साइबर ठगों ने बदला जालसाजी का ट्रेंड

सोशल मीडिया पर दिखावे को लेकर हुई थी कहासुनी

प्राथमिक जांच पड़ताल में तहसीन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साहिल गांव की एक दुकान से सामान लेने के लिए गया था। रास्ते में जब वह वापस घर लौट रहा था तो मसरूफ कैफ सोहराब और गांव के ही कामरान के साथ सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर कहासुनी हो गई। तब ग्रामीणों ने मामला शांत कर दिया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद दूसरा पक्ष तहसीन के घर पर चढ़ आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमलें में गोली उनकी बेटी के सीने में लगी जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी करते हुए सबूत इकट्ठे किए हैं। इस पूरे मामले में तहसीन ने मसरूफ, कैफ, सोहराब और कामरान के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि जल्द हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा

Hindi News / Saharanpur / UP Crime : मेरठ में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, आठ साल की लड़की को मौत के घाट उतारा

ट्रेंडिंग वीडियो