देखें वीडियो: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद का तबस्सुम हसन को लेकर बड़ा बयान यह भी बोले इमरान मसूद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद से जब इस बारे में पूछा गया कि कैराना उपचुनाव को लेकर अभी कांग्रेस की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आ रहा है। कैराना उपचुनाव में कांग्रेस का स्टैंड क्या रहेगा, इसके बारे में जानकारी दीजिए। इस पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि अभी तक पार्टी की ओर से कैराना उपचुनाव को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। इसका कारण यह है कि अभी पार्टी नेतृत्व कर्नाटक चुनाव में उलझा हुआ है। इमरान मसूद के इस बयान से ऐसा लगता है कि कर्नाटक चुनाव में उलझे हुए होने के कारण कांग्रेस का कैराना उपचुनाव की ओर कोई खास
ध्यान नहीं है।
इस बयान के बाद इमरान मसूद ने यह भी कहा कि पार्टी की एक बात बिल्कुल क्लियर है और वे शुरू से उसी बात को लेकर चल रहे हैं। वह बात यही है कि भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में हराने के लिए सभी को एकजुट होना होगा और इसी के ऊपर वे काम कर रहे हैं। यानी कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए कैराना उपचुनाव में एकजुट होगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका का ये संस्थान इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में देगा मदद इस लाइन पर कर रहे हैं काम कैराना उपचुनाव में मैदान में उतरी गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के लिए स्थानीय स्तर पर कांग्रेस का क्या स्टैंड रहेगा? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने कहा कि देखिए तबस्सुम हसन हों या कोई और हों। उससे हमारा मतलब नहीं है। हमारा मकसद है भारतीय जनता पार्टी को हराना, और इसी लाइन पर हम काम कर रहे हैं। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन तबस्सुम हसन हैं और कौन तबस्सुम हसन नहीं हैं।