साेमवार रात जाडोल क्षेत्र गाेलियाें की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पूर्व प्रधान व प्रॉपर्टी डीलर संजय चौधरी अपने पार्टनर के साथ कार में सवार होकर एक गमी में शिरकत करने के बाद अपने घर लौट रहा थे। घर से महज़ 200 मीटर पहले रास्ते में स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने इन्हे यमुनापुरम स्थित सपा की पूर्व राज्य मंत्री हितेश कुमारी के घर के सामने राेक लिया। हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। संजय चौधरी काे बचने का माैका नहीं मिला और उनकी माैके पर ही माैत हाे गई।
हत्या की इस वारदात काे अंजाम देकर हत्यारे फरार हाे गए। अंधाधुंध फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैला दी। हत्याराेपियों के फरार हाे जाने के बाद वारदात स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। माैके पर पहुंचे एसएसपी सन्तोष कुमार ने तमाम पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कवायर्ड को बुलाकर वारदात स्थल से सबूत जुटाने की काेशिश की है। पूछने पर एसएसपी संताेष सिंह ने बताया कि, खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय चौधरी हिस्ट्रीशीटर बदमाश थे। कई हत्याओं के संगीन मामले संजय चौधरी के खिलाफ दर्ज थे। बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार था। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए छह पुलिस टीमें गठित की हैं।
एसएसपी की माने तो पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के भांजे की ने पुलिस काे बताया कि उसके चाचा की कार में दाे लाेग और भी सवार थे। उन्हे बार-बार फोन आ रहे थे और लाेकेशन पूछी जा रही थी। पुलिस अब इन दाे लाेगाें का भी पता लगाने में जुटी है।