कई स्टूडेंट हुए घायल सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक ने कहा कि हमले में दर्जनभर से अधिक छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर और छात्र संघ की अध्यक्ष भी घायल हुई हैं। यह निंदनीय घटना है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, उतनी ही कम है। सरकार को न्यायिक जांच करानी चाहिए और जिन लोगों ने भी ऐसा किया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। संजय गर्ग ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन अगर इस तरह से किया जाएगा तो यह बेहद गलत है।
सपा विधायक ने की यह मांग उनका कहना है कि इसकी न्यायिक जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। कैंपस में अगर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अपना विरोध दर्ज करा रहे थे तो ऐसा नहीं होना चाहिए। एम्स (AIIMS) में बच्चों को भर्ती कराया गया है। यह बहुत ही दुखद बात है।