scriptसहारनपुर में शंकराचार्य ने धीरेन्द्र शास्त्री पर की टिप्पणी, कहा- दलित कन्या से करें…  | Saharanpur: Shankaracharya commented on Dheerendra Shastri, said- Do it with a Dalit girl… | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर में शंकराचार्य ने धीरेन्द्र शास्त्री पर की टिप्पणी, कहा- दलित कन्या से करें… 

Saharanpur: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी की। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर दिखावा करने का आरोप लगाया। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

सहारनपुरDec 03, 2024 / 07:07 pm

Nishant Kumar

Saharanpur

Saharanpur

Saharanpur: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सहारनपुर में बाबा बागेश्वर समेत देश के हालत और हिंदू-मुसलमान के विवाद पर बात किए। उन्होंने बाबा बागेश्वर पर भी गंभीर टिप्पणी की। मुस्लिम समुदाय के लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने बल दिखाकर और पत्थर फेंककर विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि न्यायालय का रास्ता अपनाना चाहिए। 

संभल हिंसा पर क्या कहा ? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकराचार्य सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी स्थित शंकराचार्य आश्रम में शंकराचार्य ने संभल हिंसा पर कहा कि मस्जिद के सर्वे को लेकर जो लोग न्यायलय गए हैं वो राजनितिक नहीं हैं। ये मामला दोनों पक्षों के बातचीत से ही निपटाया जा सकता है जो संभव नहीं है। दोनों पक्षों के विद्वानों का एक बोर्ड बनाकर बात करनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

हिन्दू ह्रदय सम्राट होने के नाते नरेंद्र मोदी को उठाना चाहिए मजबूत कदम…स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने दिया बयान 

बाबा बागेश्वर पर दिया बयान 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शंकराचार्य ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित के घर जाकर खाना खाकर फोटो खिंचवा लेने से क्या होगा ? ये महज एक दिखावा है। वो (धीरेन्द्र शास्त्री) दलित कन्या से विवाह करें। रोज खाना बनवाएं और खाएं। तब हम जानें। केवल दिखावा करने से कुछ नहीं होगा।  

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में शंकराचार्य ने धीरेन्द्र शास्त्री पर की टिप्पणी, कहा- दलित कन्या से करें… 

ट्रेंडिंग वीडियो