Road Accident : पार्टी करके नई इनोवा से निकले छह लड़कें-लड़कियों की मौत
Road Accident : नई कार की पार्टी के बाद सभी सात दोस्त इनोवा कार में घूमने निकले। रास्ते में एक बीएमडब्ल्यू कार से दौड़ हो गई और हाद्से में छह छात्र-छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident : देहरादून में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को हिला दिया। पढ़ने वाले तीन लड़के और तीन लड़कियां देर रात पार्टी करके नई इनोवा से निकले थे। देर हो जाने की वजह से कार दौड़ा रखी थी। सिटी के अंदर ही इनकी कार चौराहे पर डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि छत समेत कार का आधा हिस्सा उखड़ गया। इस कार में सवार तीन लडकियों और तीन लड़कों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सातवां अस्पताल में मौत से लड़ रहा है।
प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक थी। ये सामने से क्रॉस हो रहे डंपर के पिछले हिस्से टकराई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और फिल्मी अंदाज में छत के साथ-साथ कार का आधा हिस्सा भी उखड़ गया। बाकी बचा ढाचा डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी और एक पेड़ से टकराकर थमा। इस कार में सवार एक लड़की की गर्दन धड़ से अलग हो गई तो अन्य के शवों के चीथड़े उड़ गए। करीब आधा किलोमीटर तक कार के अवशेष पड़े मिले। दुर्घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह इनके शव कार के अंदर से निकाले गए। एक सातवें छात्र की सांसे चल रही थी उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है लेकिन उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।
मरने वाले सभी छात्र-छात्राएं 20 से 25 की उम्र के बीच
इस दुर्घटना में मरने वाले छह के छह छात्र-छत्राओं की उम्र 20 से 25 के बीच बताई जा रही है। इनमें से सहारनपुर के बड़े पटाखा व्यापारी का छोटा बेटा था। ग्राफिक एरा का एक छात्र हिमाचल प्रदेश के चंबा का रहने वाला था जो अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जाता है कि सभी बच्चे पढ़ने में भी टॉपर थे। रात को ये सब मिलकर एक पार्टी में गए थे। काफी देर हो गई थी और इन्हे घर जल्दी पहुंचना था। इसलिए कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी रफ्तार ने छह जिंदगियां लील ली। इनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इस दुर्घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर दुख जताने के साथ-साथ पूछ रहे हैं कि इस तर की दुर्घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार हैं? वाहनों को तेज रफ्तार दौड़ाने वाली आज की नई पीढ़ी या फिर अभिभावक ?
सहारनपुर के युवक से नई कार की पार्टी मांग रहे थे दोस्त
जिस कार में ये दुर्घटना हुई वो सहारनपुर के एक प्रतिष्ठित पटाखा व्यापारी सुनील अग्रवाल की थी। सुनील ने धनतेरस पर नई इनोवा खरीदी थी। छोटा बेटा अतुल अग्रवाल इस कार को लेकर देहरादून गया था। इसके दोस्त दिवाली से ही नई कार की पार्टी मांग रहे थे। सोमवार रात को इन्होंने अपने दोस्त सिद्धेश के घर पार्टी रखी थी। सिद्धेश के परिजन एक शादी में गए हुए थे। पार्टी के बाद देर रात अतुल ने सभी को कार ( Innova ) में बैठाया और उन्होंने कार की रफ्तार दिखाने लगा। इसी दौरान ये हाद्सा हो गया। बताया जाता है कि आधी रात में जब सारे दोस्त कार में घूमने निकले तो इन्हे पीछे से एक बीएमडब्ल्यू कार ( BMW car ) ने ओवरटेक किया। इस पर अतुल उस कार को पीछे करने के लिए कार का पीछा करने लगा। इसी भागदौड़ में ओएनजीसी चौक पर इनकी कार क्रॉस हो रहे एक डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस टक्कर से कार की छत उड़ गई। चालक के साइड वाली सीट पर बैठे छात्र कुणाल कुकरेजा और उसके पीछे वाली सीट पर बैठी छात्रा गुनीत का सिर धड़ से हो गया। इस दुर्घटना में सिर्फ सिद्धेश अग्रवाल बचा जो कार में सबसे पीछे बैठा हुआ था। इसका सीनर्जी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Hindi News / Saharanpur / Road Accident : पार्टी करके नई इनोवा से निकले छह लड़कें-लड़कियों की मौत