Road Accident : सहारनपुर में पुलिस, यातायात माह के समापन का जश्न मनाती रही और उधर सड़क हाद्सों में महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। ये मौत तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में हुई। इनमें से एक हाद्से में तीन और दो अलग अलग हाद्सों में एक-एक आदमी की मौत हो गई।
नकुड़ कस्बे में कलरी के पास दो बाइक और ट्रक टकरा गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नकुड़ क्षेत्र में ये दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में ट्रक और स्कूटी की सीधी टक्कर हुई। सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं।
गंगोह में ट्रक और बाइक की हुई टक्कर
दूसरी घटना गंगोह के एचआर इंटर कॉलेज के पास हुई। यहां एक ट्रक और बाइक की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में शामली के झिंझाना की रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस हाद्से में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक चालक को भी अस्पताल भिजवाया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
फतेहपुर क्षेत्र में हुई सीधी टक्कर
फतेहपुर थाना क्षेत्र में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जब तक पुलिस पहुंची तक तब बाइक सवार की मौत हो गई। इस तरह सहारनपुर में शनिवार को अलग-अलग सड़क हाद्सों में पांच लोगों की मौत हो गई। जब जिले की सड़के खून से लाल हुई तो पुलिस जनमंच सभागार में यातायात माह के संपन्न होने का जश्नन मना रही थी।