सहारनपुर ( Saharanpur ) के रहने वाले अशोक शर्मा ने एसएसपी को दी एक शिकायत में कहा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक कंपनी से ऑनलाइन ₹3000 का लोन लिया था। शर्तों के अनुसार उन्होंने पूरा लोन जमा कर दिया। इसके बाद उन्हें एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि लोन चुकाओ। इस पर अशोक शर्मा ने कहा कि वह तो पूरा लोन जमा कर चुके हैं लेकिन फोन करने वाला युवक नहीं माना और उसने कहा कि अगर आप कंपनी का लोन नहीं दोगे तो आपके फोन का सारा डाटा कंपनी के पास है जिसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
इस बात को अशोक शर्मा ने गंभीरता से नहीं लिया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद कॉलर ने उनके मोबाइल फोन पर उनके रिश्तेदारों के नंबर और कुछ फोटो भेजें । यह देख अशोक कुमार सकते में आ गए और उन्होंने एसएसपी ( saharanpur ssp) से पूरा मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अशोक ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति के फोन से कॉल आया है उसकी व्हाट्सएप डीपी पर सीबीआई लिखा हुआ है एसएसपी ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है।