( up lockdown ) लॉकडाउन से पहले ही शुक्रवार को सहारनपुर जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि 55 घंटे तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। इस दाैरान लाेगों के बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक माहमारी के दृष्टिगत प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी 10 जुलाई 2020 की रात्रि से 13 जुलाई 2020 की सुबह 5-00 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा।
इस अवधि में आवश्यक सेवाओ को छोडकर बाकी सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बन्द रहेंगी। इसी बीच प्रथम चरण में 05 जुलाई से 14 जुलाई 2020 तक उचित दर विक्रेताओं के जरिए राशनकार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण हाेना है। इसलिए लॉकडाउन के बीच भी राशन की दुकानों काे खोले जाने की अनुमति रहेगी। इस तरह 11 व 12 जुलाई 2020 को जिले में सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानें खुलेंगी। इस दाैरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कार्डधारको में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कियेे जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
इन्हे रहेगी छूट स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रहेंगी वायरस से लड़ने के लिए जाे सेवाएं हैं वह सभी खुलेंगी आवश्कय वस्तुओं से जुड़ी दुकानों काे अनुमति हाेगी जैसे दूध और दवाइयां इनके अलावा धार्मिक स्थल भी पहले की भांति खुलेंगे।
पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे।