scriptSaharanpur : भाई की हत्या करने वाले दो भाइयों समेत चार को उम्रकैद, घटना को दिया था को सड़क हादसे का रूप | Life imprisonment to four including two brothers guilty of killing brother in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Saharanpur : भाई की हत्या करने वाले दो भाइयों समेत चार को उम्रकैद, घटना को दिया था को सड़क हादसे का रूप

सहारनपुर की एक अदालत ने भाई की हत्या के दोषी दो भाइयों समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। शुरुआत में हत्यारोपियों ने ही मामले में केस दर्ज कराया था। उन्होंने हत्या को दुर्घटना का रूप देते हुए पुलिस को उलझाने का प्रयास किया था, लेकिन मृतक की पत्नी ने हत्यारोपियों का राजफाश कर दिया था।

सहारनपुरSep 10, 2022 / 04:38 pm

lokesh verma

life-imprisonment-to-four-including-two-brothers-guilty-of-killing-brother-in-saharanpur.jpg
सहारनपुर में उधार दी गई रकम लौटाने को लेकर तगादा करने पर हत्या के मामले में जिला अदालत ने दो भाइयों समेत चार लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ-साथ अदालत ने चारों पर 20-20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में हत्यारोपियों ने ही मामले में केस दर्ज कराया था। उन्होंने हत्या को दुर्घटना का रूप देते हुए पुलिस को उलझाने का प्रयास किया था। लेकिन, थाने पहुंचकर मृतक सत्य प्रकाश की पत्नी ने हत्यारोपियों की पोल खोल दी थी, जिसके बाद बाद सबूत और गवाहों के आधार पर अदालत ने अपना फैसला सुनाया है।
दरअसल, ये मामला सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा का है। जहां 28 फरवरी 2010 को गांव में अपने भाई के साथ बैठे सत्य प्रकाश की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में धन प्रकाश पर अपने भाई सत्य प्रकाश की हत्या कर दिए जाने के आरोप लगे थे। सत्य प्रकाश की पत्नी ने थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उसके पति की धन प्रकाश, वेद प्रकाश और राजू और मुनि ने हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। यह मामला एडीजे कक्ष संख्या-1 वीके लाल की अदालत में चल रहा था। शनिवार को गवाहों की गवाही और सबूतों के आधार पर अदालत ने चारों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें – अचानक चली तेज हवाएं और देखते ही देखते तीन मौत के आगोश में समाए, खबर सुनते ही दौड़ पड़े लोग

पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

सत्यप्रकाश की मौत गोली लगने से हुई थी, जिसके बाद सत्य प्रकाश के भाई धन प्रकाश ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई थी कि सड़क दुर्घटना में भाई की मौत हो गई है। इस तरह हत्यारोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें – एक मां ने जन्म देते ही नवजात को छत पर चीटियाें के खाने के लिए छोड़ा तो दूसरी ने दी नई जिंदगी

पत्नी ने थाने पहुंचकर बताई सच्चाई

वहीं, बाद में थाने पहुंची सत्य प्रकाश की पत्नी संध्या त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत किसी दुर्घटना में नहीं, बल्कि उनके पति की गोली मारकर हत्या की गई। इसी आधार पर पुलिस ने आगे जांच पड़ताल करते हुए चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी।

Hindi News / Saharanpur / Saharanpur : भाई की हत्या करने वाले दो भाइयों समेत चार को उम्रकैद, घटना को दिया था को सड़क हादसे का रूप

ट्रेंडिंग वीडियो