सहारनपुर जिलाधिकारी (Saharanpur DM) अखिलेश सिंह ने देर रात पत्रिका के साथ बातचीत में कहा कि अभी शासन की ओर से काेई निर्देश नहीं मिले हैं। साेशल मीडिया पर क्या चल रहा है इसके बारे में जानकारी नहीं है। उम्मीद जताते हुए उन्हाेंने कहा कि, ऐसा हाे सकता है कि देर रात काेई निर्देश पहुंचे। इस उम्मीद पर हमने व्यापारियाें की ओर से उनसे सवाल किया कि अगर देर रात निर्देश पहुंचे ताे व्यापारियाें काे कैसे पता चलेगा ?
इस सवाल पर उन्हाेंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर देर रात या फिर सुबह बाजार के समय में बदलाव काे लेकर काेई आदेश पहुंचते हैं ताे उन्हे साेमवार काे लागू नहीं किया जाएगा। साेमवार से अगले दिन से उन आदेशाें काे प्रभावी कर दिया जाएगा। यानि साफ है कि कलि यानि साेमवार काे बाजार खुलने के समय में काेई बदलाव नहीं है।
साेमवार काे बाजार अपने पुराने समय से खुलेगा। यानी साेमवार काे बाजार के खुलने का समय में काेई बदलाव नहीं है। इस तरह साफ हाे गया है कि साेमवार काे बाजर सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक ही खुलने की अऩुमति रहेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन जाे भी सख्ती कर रहा है वह जनहित में ही किया जा रहा है। उन्हाेंने लाेगाें से संक्रमण के इस खतरे के बीच सहयाेग की अपील करते हुए वायरस से बचने के लिए लाेगाें काे बहुत जरूरी हाेने पर ही घर से निकलने की बात कही है।