अब हम आपको एक ऐसी कावड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो पुलवामा हमले ( pulwama attack) की याद दिलाती है। हम बात कर रहे हैं सहारनपुर के नंदी ग्रुप की पुलवामा हमले की याद दिलाने वाली उस कांवड़ की जिसकी लंबाई सैकड़ों फिट है।
कांवड़ मेला 2019 का काउंटडाउन शुरू अब बढ़ने लगी डाक कावड़ की रफ्तार सोमवार शाम को जब यह कांवड़ Smart city सहारनपुर के घंटाघर चाैक पर पहुंची तो शहर के लाेगाें ने इस कांवड़ का इस तरह से अभिवादन किया मानाें उनके हाथ इन कांवड़ियों को सैल्यूट करने के लिए उठे हाें।
इस शिविर से नहीं निकलता कचरा, देशभर के कांवड़ शिविराें के लिए नजीर बना सहारनपुर का ये शिविर सैकड़ों फिट लंबी इस कांवड़ में पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के अमर जवानों की फोटो लगी हुई थी और उनके नाम लिखे हुए थे। इस कांवड़ ने एक बार फिर पुलवामा हमले की दिल दहला देने वाली तस्वीरों को याद दिला दिया और उन अमर शहीदों की फोटो भी आंखों के सामने आ गई जो इस हमले में शहीद हुए थे। शहर के लोगों को जब पता चला कि घंटाघर चाैक पर पुलवामा हमले के शहीदों की कावड़ पहुंची है तो मानो पूरा शहर घंटाघर की ओर चल पड़ा।
देश में कई जगहों पर भूकंप के झटके सहारनपुर के कांवड़ शिवराें तक में घनघनाहट पुलिस प्रशासन ने भी इस कांवड़ के लिए विशेष इंतजाम किए। कांवड़ काे शिवालय तक ले जाने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। देर रात में इस कांवड़ काे शिवालय तक ले जाया जाएगा और कल इस कावड़ काे देखने के लिए शिवालय के पास ही रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु दिनभर इस कावड़ काे देख सकें। बच्चे और देश के नागरिक उन चेहराें काे याद कर सकें जिन्हाेंने पुलवामा हमले में अपनी जान गंवाई थी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..