scriptकैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू | kairana bypolls live voting start at 73 booths after the mess in evm | Patrika News
सहारनपुर

कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

सहारनपुरMay 30, 2018 / 09:17 am

lokesh verma

Kairana

कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

सहारनपुर. कैराना उपचुनाव में आज मतदान पार्ट टू शुरू हो गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सहारनपुर के 68 और शामली के 5 बूथों पर फिर से मतदान की घोषणा की थी। इन बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। करीबन सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। कहीं से भी ईवीएम या वीवी पैट के खराब होने की शिकायत नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि 28 मई को ईवीएम में बड़े स्तर पर आई तकनीकी खराबी आैर इससे प्रभावित हुए मतदान प्रतिशत काे देखते हुए चुनाव आयाेग ने पुन:मतदान का फैसला लिया है। जिला जिला निर्वाचन अधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि कैराना उपचुनाव के दाैरान नकुड़ विधान सभा क्षेत्र के 23, गंगाेह विधान सभा क्षेत्र के 45, थाना भवन के एक आैर शामली के चार बूथाें पर पुनःमतदान चल रहा है। इस तरह कैराना लाेकसभा मतदान पार्ट टू में कुल 73 बूथाें पर रिपाेलिंग यानि पुन:मतदान शुरू हो चुकाा है। उन्हाेंने बताया कि वीवीपैट की खराबी के चलते जिन मतदान केन्द्रों पर दो या दो से अधिक घंटों तक मतदान बाधित रहा था उसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गई थी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार काे पुन:मतदान का निर्णय लिया गया है। सभी मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां शांतिपूर्ण मतदान कराने में जुटी हैं।
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के इन 23 मतदान केंद्राें पर दोबारा मतदान

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्य भाग कमरा नंबर 2 कुतुबपुर
148- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1 काजीपुर
145-पूर्व माध्यमिक विद्याालय उत्तरी भाग कमरा नम्बर एक अलीपुर
371- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-1 लून्ढा
152- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक गोविन्दपुर
228 प्राथमिक विद्यालय कमरा नंबर गाेकलपुर
366- प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी भाग कमरा नम्बर दाे हरपाली
276 प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर-3 सांपला बेगमपुर
364 प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक हरपाल
153- प्राथमिक विद्यालय भाग एक कमरा नम्बर एक सरसोहेडी
157- डीसी जैन इंटर काॅलेज उत्तरी भाग कमरा नम्बर तीन नगर पालिका परिषद सरसावा
136- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक चतरसाली
174- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक कुण्डी
135- प्राथमिक विद्यालय उत्तरी भाग कमरा नम्बर एक मिर्जापुर
256- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे दैदनोर
225- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक रसूलपुर
325- पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक सहसपुर जट
326- प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक डालामाजरा
146- पूर्व माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी कमरा नम्बर एक अलीपुरा
278- प्राथमिक विद्यालय नम्बर दाे कमरा नम्बर दाे साल्हापुर
246- जनता इंटर काॅलेज कमरा नम्बर-5 झबीरन
356 प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर चार सिरसला
368- प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी भाग कमरा नम्बर दाे धीराला धौराला
गंगोह विधानसभा क्षेत्र के इन 45 मतदान केन्द्रों पर मतदान

प्राथिमक विद्यालय कमरा नम्बर एक कल्लरेहडी
प्राथमिक पाठशाला भेगी मजरा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक चाऊसहसपुर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक बिसलहेडा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक शेखपुरा उर्फ खेसपुरा
आदर्श किसान मजदूर जूनियर हाईस्कूल सालारपुर
आदर्श किसान मजदूर जूनियर हाईस्कूल मध्य भाग सालारपुर
प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक धौलापडा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे धौलापडा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे अम्बेहटी
चाैधरी निरंजन सिंह इंटर काॅलेज कमरा नम्बर दाे इस्लामनगर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे नाई नगली उर्फ माजरी
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक सिंहखेडा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक सांतौर
प्राथमिक विद्यालय पुराना भवन पश्चिमी भाग दैदनौर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक गुंगी
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे सतसरा
प्राथमिक विद्यालय, माजरा तौफीर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक सांगाठेडा
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे दक्षिणी भाग सांगाठेडा
प्राथमिक विद्यालय इलाही बख्श का हाल पूर्वी भाग गंगोह
हिरोज मैमोरियल हायर सैकेण्डरी स्कूल कमरा नम्बर दाे नगर पालिका गंगोह
हिराेज मैमाेरियल हायर सैकेंडरी स्कूल कमरा नंबर पांच नगर पालिका गंगाेह
प्राथमिक विद्यालय इलाही बख्स कमरा नंबर चार नगर पालिका गंगाेह
नगर पालिका परिषद सरकारी भवन नम्बर दाे गंगोह
प्राथमिक विद्यालय तातारपुर कला
नया पूर्व माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी भाग लखनौती
प्राथमिक विद्यालय ऊपरी भाग बडकोला कला
प्राथमिक विद्यालय शाह अलीपुर उर्फ हमरीपुर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैगी नाजर
प्राथमिक विद्यालय दक्षिण का कमरा बांसदेवा
प्राथमिक विद्यालय कुण्डा खुर्द
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक कुण्डा कलां
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर छह कुण्डा कलां
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक ढुलावली
प्राथमिक विद्याल कमरा नम्बर एक कुण्डा कलां
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक उमरपुर
पूर्व प्राथमिक विद्यालय सिकन्दपुर उर्फ गौसगढ़
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे झाडवन
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर दाे बालू
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक माेहल्ला पुरी गुर्जर
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमरा नंबर एक माेहल्ला पुर गुर्जर
प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर एक पुजना

Hindi News / Saharanpur / कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो