पत्नी सरकारी टीचर पति आईटीआई में करता है जॉब ( Government Job )
दोनों को पहले से ही पता था कि दोनों सरकारी नौकरी ( Government Job ) में हैं लेकिन शादी के बाद अब गृहस्थी के लिए समय नहीं मिल रहा। पति ने पत्नी से नौकरी छोड़ने को कहा तो पत्नी ने कहा कि तुम ही अपनी नौकरी छोड़ दो। दरअसल पत्नी का वेतन पति से ज्यादा है ऐसे में पत्नी ने पति को समझाया कि आप अपनी नौकरी छोड़ दो आप घर पर रहना मैं काम पर जाया करूंगी। इस बात पर पति मानने को तैयार नहीं है। पति का कहना है कि मैं तो नौकरी छोड़ दूं लेकिन समाज और रिश्तेदार मुझे पत्नी के टुकड़ों पर पलने वाला पति कहकर बुलाएंगे। इस तरह शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस थाने तक जा पहुंचा। अब महिला थाने में इस दंपति को काउंसलिंग के लिए कॉल की गई है। महिला थाना प्रभारी बबीता तौमर ने बताया कि दोनों पक्षों को काउंसलिंग के बुलाया गया है। मामूली विवाद है काउंसलिंग में निपटाने की कोशिश की जा रही है।
आर्थिक तंगी में विवाद करने वाले दंपति हैरान ( Government Job )
महिला थाने में अधिकांश मामले आर्थिक तंगी वाले हैं। अधिकांश मामलों में विवाद के पीछे पत्नी का खर्च वजह है। जो भी मामले महिला थाने में आ रहे हैं उनमें से हर तीसरे मामले में पत्नी का यही आरोप है कि पति पूरा खर्च नहीं देता। जब महिला थाने में ये मामला पहुंचा तो वो दंपति हैरान रह गए जो खर्चें को लेकर लड़ रहे थे। इन्हे समझ आ गया कि विवाद मनोस्थिति का है। विवाद इस बात का है कि पति-पत्नी में कोई भी समझौता नहीं करना चाहता सभी के स्वाभिमान अहंकार बनकर सामने आ जाते हैं। जिन दंपति को लग रहा था कि सिर्फ पैसा ही विवाद का कारण हो सकता है उन्हे समझ आ गया है कि एक दंपति ऐसा भी है जो पैसे से ही परेशान है। दोनों की सरकारी नौकरी है डेढ़ लाख से अधिक वेतन प्रति माह लेते हैं इसके बावजूद भी विवाद है।