आजम खान के गढ़ में कोरोना का कहर, बनाए गए नए हॉटस्पॉट, 167 पहुुंची मरीजों की संख्या
सेवायोजन कार्यालय से यह जानकारी मिली है। याेजना के मुताबिक ऐसे सभी श्रमिकों का विवरण यूपी सरकार के सेवा मित्र पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह कार्य पूरा हाेने के बाद सभी काे उनकी याेग्यता के अनुसार राेजागर दिया जाएगा।दफ्तर खुलते ही यूपी के इस जिले में हाे गए 321 बैनामे, डेढ़ कराेड़ से अधिक का मिला राजस्व
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संकट के इस दाैरा में प्रवासी श्रमिकों को अपने ही प्रदेश में रोजगार मुहैया कराने का वादा किया है। इसी के तहत यूपी के सभी जिलों में लाैटे प्रवासी श्रमिकों का उनकी योग्यता के अनुसार डाटा बनाया जा रहा है। सभी की फीडिंग अब यूपी सेवा मित्र के पाेर्टर पर की जा रही है। सहारनपुर मंडल में मंगलवार तक 1719 प्रवासी श्रमिकों का डाटा सिंक किया जा चुका है।