पुलिस लाइन में इकट्ठा हो गई भीड़ ( Police Line )
घटना दोपहर के समय की है। महिला थाने में दो पक्षों को कांउसंलिग के लिए बुलाया गया था। अक्सर जब पति-पत्नी के बीच विवाद का कोई मामला आता है तो दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप सुनने के लिए उन्हे महिला थाने बुलाया जाता है। यहां दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जाती है और इसे ही कांउसलिंग कहते हैं। शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले में दो पक्ष पुलिस लाइन आए हुए थे। यहां दोनों पक्षों की बीच बातचीत चल रही थी। इसी दौरान हंगामा हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान लड़की की सास और उसके देवर को चोट लग गई। महिला के मुंह से खून निकलने लगा। महिला दौड़कर एसएसपी कार्यालय की ओर भागी और अंदर घुसने का प्रयास करने लगी। यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को पहले ही रोक लिया और इसे वापस बाहर ले आए।
ये था पूरा मामला ( UP )
लड़के पक्ष का कहना है कि पति-पत्नी में शादी के बाद से ही नहीं बनती। दोनों अलग रह रहे थे। बावजूद इसके पत्नी ने देवर और सास पर ही आरो लगाए और मुकदमा दर्ज करा दिया। अब इन्ही झूठे आरोपों के लेकर बात चल रही थी तो हमला बोल दिया। हमले में देवर और सास को गंभीर चोट लगी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि एक महिला और एक पुरुष को चोट आई है। इन्हे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य उजागर होंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।